गणेश चतुर्थी 2023 (Ganesh Chaturthi 2023) की धूम चारों तरफ देखने के लिए मिल रही है। हर साल की तरह ही इस बार भी स्टार्स अपने घर बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। बॉलीवुड में इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिलती है। ऐसे में इस सेलिब्रेशन में साउथ स्टार्स भी पीछे नहीं रहते हैं। इस कड़ी को राम चरण (Ram Charan) ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने बेटी के जन्म के बाद पहली बार गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की है। इस खास मौके की तस्वीरों को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें सभी उनकी बेटी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। ये पल एक्टर और उनके परिवार के लिए बेहद ही स्पेशल है।
गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की फोटोज को राम चरण ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पत्नी उपासना कोनिडेला और बेटी क्लिन कारा के साथ बप्पा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इन फोटोज में एक्टर के साथ उनका परिवार भी नजर आ रहा है। इसमें एक्टर चिरंजीवी भी ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि दादा चिरंजीवी अपनी पोती को टकटकी लगाए निहार रहे हैं और उपासना, अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं। क्लिन कारा के जन्म के बाद ये पहली बार है, जब कोनिडेला फैमिली गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रही है।
राम चरण ने विश की गणेश चतुर्थी
राम चरण ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान विग्नेश्वर की कृपा आप सब पर बनी रही। मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी की समस्याएं दूर हों और जिंदगी में सबकुछ अच्छा हो। ये टाइम काफी स्पेशल है। मैं पहली बार गणेश चतुर्थी अपने बेटी क्लिन कारा के साथ मना रहा हूं।’ इसके बाद फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी और वो उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। साथ ही गणेश चतुर्थी भी विश कर रहे हैं।
3 महीने की हुई राम चरण की लाडली
राम चरण और उपासना कोनिडेला शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। दोनों को अपनी पहली संतान के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ा है। उपासना ने 20 जून, 2023 को बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं था। राम ने वाइफ की प्रेग्नेंसी की जानकारी पिछले साल 2022 के अंत में दी थी, जिसके बाद कोनिडेला फैमिली एक्टर के पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड थी।