Kriti Sanon, Ganesh Chaturthi: कृति सेनन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) के मौके पर अंबानी के घर पहुंची। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में गणपति उत्सव रखा। ऐसे में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन ऑफवाइट शिमरी साड़ी में पहुंचीं। उत्सव के दौरान कृति की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

कृति की इन  तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर लोग काफी रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स कृति की तस्वीर के नीचे कमेंट कर लिख रहे हैं कि ‘गणपति उत्सव में इस तरह से कपड़े पहनकर आना ठीक नहीं है।’ दरअसल कृति ने ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी के साथ बैक लेस ब्लाउज पहना है। ऐसे में लोग कमेंट करते हुए कृति को ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ‘क्या शादी में आई हो?’ हालांकि कृति साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

कुछ लोग उनकी तारीफें भी करते दिख रहे हैं। लेकिन जयादातर लोग कहते दिखे कि ‘गणेश चतुर्थी के अवसर पर ये कपड़े पहनने वाले नहीं है।’ देखें वीडियो:-

बता दें, इस उत्सव में बी-टाउन के बड़े बड़े स्टार्स शामिल हुए। इनमें मशहूर एक्ट्रेस रेखा से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंंदुलकर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे ने भी बप्पा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। गणेश उत्सव में रणबीर कपूर और आलिया भट्टको भी सोशल मीडिया पर काफी फोकस किया गया। आलिया रणबीर साथ में आए हुए थे। रणबीर इसबीच आलिया को  लेकर काफी केयरिंग नजर आ रहे थे।

तो वहीं कई लोग इस कपल के लिए भी कहते नजर आए कि रणबीर आलिया साथ में अच्छे नहीं लग रहे हैं। तो कुछ कहते दिखे- ‘जब तक ब्रह्मास्त्र रिलीज  नहीं हो जाती तब तक य् दोनों साथ हैं।’

(और Entertainment News पढ़ें)