Gandii Baat Season 4 Trailer Release: ALT Balaji का पॉपुलर और बेहद बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। गंदी बात सीरीज को देखने वाले दर्शक इसका लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। टीवी की क्वीन एकता कपूर की इस वेब सीरीज के बेहद बोल्ड होने से ये हमेशा से काफी चर्चा में बना रहा है। गंदी बात के पिछले 3 सीजन वेब की दुनिया में काफी पसंद किए गए थे। अब गंदी बात 4 का ट्रेलर सामने आया है जिसमें पहले 3 सीरीज की तरह ही गांव के क्षेत्र को पृष्ठ बना कर कहानियां गढ़ी गई हैं।
लोकल भाषा के साथ कैरेक्टर्स में प्यार मोहब्बत साजिश रंजिश और सेक्स को लेकर कहानियों के ताने बाने बुने गए हैं। ट्रेलर से साफ जाहिर हो रहा हैकि अब एकता कपूर की गंदी बात का ये सीजन अब तक के आए सीजन में से सबसे ज्यादा हॉट और बोल्ड होने वाला है। इससे पहले भी पहले, दूसरे और तीसरे सीजन फैंस के बीच हिट रहे थे।
बता दें, ट्रेलर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- गंदी बात सीजन 4 लेकर आ रहा है ताजा, कड़क और करारा माल, तो हो जाइए तैयार। यह वेब सीरीज अब 7 जनवरी से ऑल्ट बालाजी पर देखी जा सकेगी। फिलहाल देखें गंदी बात सीजन 4 का ट्रेलर:-
यू ट्यूब पर अब तक इस ट्रेलर को 277,988 व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर देखने के बाद लगातार दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लोग रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं- ‘भाई पहले से ज्यादा पावरफुल कंटेंट है।’ किसी ने कहा- क्या कंटेंट है बस एक ही चीज के आगे पीछे कहानी बनाई है। तो कोई मजाक करते हुए कहता – सोचा था कि नए साल पर कुछ भी गंदा नहीं देखूंगा। लेकिन देख लिया।
कुछ लोगों ने कहा- बकवास, रागिनी एमएमएस जैसी बकवास ही निकलेगी पक्का। तो एक फैन यूजर कहता- जो भी कहो वहो बात नहीं है जो कि सीजन 1 में थी। उसकी बात ही अलग थी। एक यूजर कहता- भाई इसी का तो कब से इंतजार था थैंकयू एकता मैम।

