Gandii Baat 4: एकता कपूर की वेब सीरीज में गरिमा जैन भी काम कर रही हैं। गरिमा ने जब इस वेब सीरीज में काम करने के लिए हामी भरी थी उस वक्त उनकी एक डिमांड थी। बोल्ड सीन को लेकर गरिमा ने अपने लिए सीमा तय की थी। इसको लेकर उन्होंने कैसे मैनेज किया इस बारे में उन्होंने खुद बताया।
6 जनवरी को ऑनलाइन लॉन्च हुए Gandii Baat सीजन 4 वेव सीरीज को लेकर गरिमा ने बताया कि शुरुआत में उनके कैरेक्टर में करने को दी गईं कुछ चीजों से उन्हें इशूज थे। गरिमा ने स्पॉट बॉय को दिए इंटरव्यू में बताया- ‘मुझे फ्रंटल न्यूडिटी से परेशानी थी। मैं बिलकुल भी कंफर्टेबल नहीं थी। इस बारे में मैंने ऑल्ट बालाजी मेकर्स से बात की तो उन्होंने मेरी बात को समझा और मेरा साथ दिया। मैं खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला।’
गरिमा ने ये भी बताया कि उन्होंने सेट पर खुद को कंफर्टेबल कैसे किया। शूटिंग के दौरान सेट पर बेहद कम लोग उनके आसपास रहते थे। ज्यादातर गरिमा के पास महिलाएं ही रहती थीं। गरिमा काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं। गरिमा सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती हैं। इंस्टा पर आए दिन वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। गरिमा को इंस्टाग्राम पर 55.9k लोग फॉलो करते हैं।
एक्ट्रेस गरिमा टीवी पर कई सारे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उनका बेहद पॉपुलर शो रहा Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki। इस शो से एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी खूब हासिल हुई थी। टीवी शो ‘दोस्ती यारियां मनमर्जियां’ से साल 2015 में गरिमा जैन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अब एक्ट्रेस गंदी बात सीजन 4 में नजर आ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी जर्नी से काफी खुश हैं। बताते चलें, गरिमा कुछ वक्त पहले अपनी सगाईटूटने की खबर को लेकर भी सुर्खियों में थीं। 2 महीने बाद ही उनकी सगाई टूट गई थी।