Alt बालाजी की वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। ‘वर्जिन भास्कर’ से लेकर ‘गंदी बात’ तक कई वेब सीरीज बेहद हिट रही हैं। गंदी बात की कुछ महीने पहले रिलीज हुई वेब सीरीज ‘गंदी बात-5’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। ‘गंदी बात 4’ में कमलेश का किरदार निभा चुकीं गरिमा जैन ने भी अपनी एक्टिंग से खूब चर्चा बटोरी। हालांकि गंदी बात से पहले भी गरिमा जैन कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

टीवी सीरियल्स में भी कर चुकी हैं काम  – मध्यप्रदेश के इंदौर में पली-बढ़ी गरिमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से पढ़ीं गरिमा शुरुआत में कई विज्ञापनों में भी नजर आईं। 2015 में ‘दोस्ती यारियां मनमर्जियां’ से उन्होंने टीवी दुनिया में डेब्यू किया। इसके अलावा गरिमा जैन ‘मैं ना भूलूंगी’और ‘आज की हाउसवाइफ सब जानती है’ में भी नजर आईं थीं।

‘स्टार प्लस की महाभारत’ में भी आई थीं नजर – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर रहीं गरिमा जैन ने कुछ साल पहले स्टार प्लस की महाभारत में भी काम किया था। महाभारत में भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इतना ही नहीं गरिमा जैन ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ होल्डर भी हैं। उन्होंने साल 2009 में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया था। गरिमा ने 9 मिनट 2 सेकेंड के अंदर 1000 राउंड्स मारे थे।

अनाथालय चलाती हैं गरिमा जी जैन – ‘XXX – 2’ की एक्ट्रेस गरिमा अनाथालय भी चलाती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं अनाथालय चलाती हूं और 45 बच्चियों की देखभाल करती हूं। मेरी मम्मी की मां नहीं थीं इसलिए उनकी जिंदगी में एक अधूरापन था, उन्होंने ही मुझे अनाथालय चलाने की प्रेरणा दी।’ गरिमा महिला अधिकारों के लिए भी बेहद मुखर रही हैं।

बिग बॉस के घर से भी आ चुके हैं ऑफर – गरिमा जैन को दो बार बिग बॉस के घर में शामिल होने का ऑफर मिल चुके हैं। उन्होंने बताया था ‌कि उन्हें 2017 और 2019 बिग बॉस के घर में शामिल होने का ऑफर मिला था। गरिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘पहले मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं थी जो अपने आप को बंद दीवारों में रख सकूं, पर ऐसा भी हो सकता है कि मैं आगे कभी बिग बॉस के घर का हिस्सा बनूं।’