Gandi Baat Season 6: ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ का सीजन 6 जल्द ही स्ट्रीम किया जाएगा। फिलहाल वेब सीरीज के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर की इस पॉपुलर एरॉटिक वेबसीरीज का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। ऐसेे में फैंस ऑल्ट बालाजी पर नजरें गढ़ाए बैठे हैं।

आइए आपको बताते हैं इस बार वेब सीरीज गंदी बात में कौन कौन से नए चहरे नजर आने वाले हैं जो कि बोल्डनेस की हदों को पार करते दिखेंगे। ज्ञात हो, इससे पहले गंदी बात में कई एक्टर एक्ट्रेस अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत कर चुके हैं। पमेला मंडल, शिवांगी रॉय, शान मिश्रा और उर्मी चैटजी जैसे एक्टर्स गंदी बात सीजन 5 में नजर आए थे।

इस बार गंदी बात सीजन 6 में महिमा गुप्ता नजर आएंगी। महिमा गुप्ता एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ फैशन इंफ्युएंसर और डांसर भी हैं। महिमा गुप्ता इस शो में मेन लीड रोल प्ले कर रही हैं। शो में केवल दिसानी भी हैं जो कि एक्टर होने के साथ साथ इंफ्युएंसर भी हैं। ये भी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं। केवल दिसानी कुछ शॉट फिल्म्स में भी नजर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Gupta (@mahima4799)

इस सीरीज में एक्ट्रेस अलीशा खान भी नजर आएंगी। अलीशा एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस निधी माहवान भी गंदी बात सीजन 6 का हिस्सा हैं। इसके अलावा एक्टर मोहित शर्मा, रिया आर पट्वा,  शिवम मेहता आदि भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। बताते चलें गंदी बात के पहेल 5 सीजन हिट रहे। दर्शकों ने इस एरॉटिक वेब सीरीज को खूब प्यार दिया। इसी के साथ ही अब इस सीरीज का छठा सीजन जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा।