Gandii Baat 6: एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात छठवें सीजन (Gandii Baat 6) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दर्शकों ने ट्रेलर को काफी इंट्रेस्ट के साथ देखा और पसंद किया है। अब सीरीज का न्यू मॉन्टाज सॉन्ग सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस काफी बोल्ड अंदाज में मूव्स करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देख कर फैंस तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और लिख रहे हैं कि इस सीजन का वह कब से इंतजार कर रहे थे।
अल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर गंदी बात-6 का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस वेब सीरीज की एक्ट्रेसेज डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिल बहलाने आ गया है गंदी बात का नया सीजन, तैयार हो जाओ सस्पेंस से भरी नयी कहानियां देखने के लिए।’ वीडियो देख कर कई फैंस कह रहे हैं- इस बार और भी तरह की नई कहानियां शो के एपिसोड में देखने को मिलेंगी, जो रोचक होगा।
किसी यूजर ने लिखा- इस बार तो एकता कपूर ने सीरीज में खून खराबा और मर्डर भी करवा दिया। एक यूजर ने लिखा- अरे कविता भाभी को भी लेते सीरीज में, वह तो एरॉटिक कॉन्टेंट की क्वीन हैं। बता दें, गंदी बात वेब सीरीज 21 जनवरी से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब तक इस ट्रेलर को 2,261,256 बार देखा जा चुका है।
इस सीजन में कई नए नए कलाकारों को स्क्रीन पर आने का मौका मिलता है। अब तक कई सारे एक्टर्स इस शो से अपना करियर शुरू कर चुके हैं। इस बार गंदी बात सीजन 6 में महिमा गुप्ता नजर आएंगी। महिमा गुप्ता एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ फैशन इंफ्युएंसर और डांसर भी हैं। महिमा गुप्ता इस शो में मेन लीड रोल प्ले कर रही हैं।
शो में केवल दिसानी भी हैं जो कि एक्टर होने के साथ साथ इंफ्युएंसर भी हैं। वह भी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं। केवल दिसानी कुछ शॉर्ट फिल्म्स में भी नजर आ चुके हैं।