फिल्म- ‘गणपत पार्ट-1’
डायरेक्टर- विकास बहल
ड्यूरेशन- 2 घंटे 16 मिनट
रेटिंग- 3/5
स्टारकास्ट- टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, एली अवराम और अन्य।
Tiger Shroff Ganapath Released Review: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) की रिलीज को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में थे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस मूवी के लिए एक्साइटेड थे और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है और इसकी रिलीज के साथ ही लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है। फिल्म एक्शन के डबल डोज से भरपूर है। वहीं, अगर आप इसे देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यहां पर जान लीजिए कि इसकी कहानी में कितना दम है और टाइगर-कृति की केमिस्ट्री कैसी है?
‘चिल्लर पार्टी’, क्वीन, ‘सुपर 30’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके विकास बहल ने ‘गणपत’ का निर्देशन किया है अगर आपने उनकी ये फिल्में देखी हैं तो फिल्म ‘गणपत’ को देखकर आपके मन में सवाल उठेगा कि आखिर उन्होंने इस फिल्म को क्यों बनाया है? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा बोल क्यों रहे हैं? अक्सर विकास बहल की मूवी में स्टोरी होती थी लेकिन इस बार केवल एक्शन और एक्शन सिर्फ एक्शन ही देखने के लिए मिल रहा है।
कहानी में नहीं है दम
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ की स्टोरी की बात की जाए तो इसमें दम नहीं है। इसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन से होती है, जो कि मूवी में दलपति का रोल प्ले किया है। इसमें अमीर और गरीब के बीच की खाई को दिखाया गया है। इसकी वजह से ही अंत में एक घमासान वॉर देखने के लिए मिलती है। लोग अच्छे दिन की कामना करते हैं और आश लगाकर बैठे होते हैं कि एक दिन ‘गणपत’ (टाइगर श्रॉफ) आएगा। दलपति (अमिताभ बच्चन) इस पर भविष्यवाणी भी करते हैं। अब ऐसे में गुड्डू से गणपत बनने का सफर देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा। कृति सेनन ने फिल्म में जस्सी का किरदार निभाया है। दोनों ही स्टार्स एक्शन मोड में हैं। उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। फिल्म की कहानी थोड़ी कंफ्यूजन वाली है।
कैसा है फिल्म का निर्देशन?
विकास बहल ने फिल्म ‘गणपत’ का निर्देशन किया है। उन्होंने ही इसकी राइटिंग और डायरेक्शन किया है। उन्होंने नए एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है लेकिन, वो कहीं ना कहीं इसमें फेल नजर आ रहे हैं हालांकि, उन्होंने फिल्म की कहानी को पर्दे पर दिखाने की पूरी कोशिश की है और सभी एक्टर्स को बराबर स्पेस दिया है। अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को बराबर स्पेस दिया था। बिग बी को फिल्म में दादाजी दलपति पंजाब के किसी गांव के मुखिया के रोल में दिखाया गया है। वो एक बॉक्सिंग मैच से लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं।
टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की केमिस्ट्री
वहीं, अगर ‘गणपत’ में टाइगर और कृति की एक्टिंग और केमिस्ट्री की बात की जाए तो दोनों ने ठीक-ठाक काम किया है। एक्ट्रेस को पहली बार एक्शन मोड में देखा गया और उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय भी किया है। एक्शन सीक्वेंस को अच्छे से शूट किया है। इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ का गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखा गया है। उन्होंने कमाल की बॉडी बनाई है और एक्शन तो और भी कमाल के हैं। फिल्म में भले ही स्टोरी, ड्रामा नहीं है मगर एक्शन भर-भरकर है। अगर आप एक्शन प्रेमी हैं तो इसे देख सकते हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर से साथ में जच रही है।
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी 9 साल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। दोनों को पहली और आखिरी बार फिल्म ‘हीरोपंति’ में देखा गया था। इसे 2014 में रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार इनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है?