टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई है, लेकिन हाल ही में आई अन्य फिल्मों के हिसाब से देखा जाए तो ‘गणपत’ की ओपनिंग निराशाजनक रही। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। Ganapath का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमजोर रहा है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने फर्स्ट डे करीब 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म करीब 150 से 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। लेकिन फिल्म ने पहले दिन को कमाई की है वो हैरान कर देने वाली है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन और मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं।

कृति और टाइगर पूरे 9 साल बाद इस फिल्म के लिए एक साथ आए हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम किया था। ये एक्शन पैक्ड मूवी है, जिसमें टाइगर ही नहीं कृति भी एक्शन मोड में ही नजर आ रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन ‘चिल्लर पार्टी’, क्वीन, ‘सुपर 30’ और ‘गुडबाय’ समेत कई फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल ने किया है।

टाइगर और कृति ने जोर-शोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था। फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर तक बहुत शानदार था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। अब लॉन्ग वीकेंड पर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है।

टाइगर की फिल्म के लिए तमाम एक्टर्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी टाइगर और ‘गणपत’ की पूरी फिल्म को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “टाइगर और गणपत की पूरी कास्ट और क्रू को दिल से बधाई। आपको शुभकामनाएं और फिल्म की शानदार सफलता की कामना करता हूं।” देखते ही देखते इस ट्वीट पर ढेर सारे कमेंट्स आ गए हैं। इतना ही नहीं टाइगर के पिता एक्टर जैकी श्रॉफ ने रीट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है।