Tiger Shroff Film Ganpath Trailer Released: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) पिछले काफी समय से बहुचर्चित फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) को लेकर चर्चा में हैं। इसका टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों स्टार्स की पहली झलक देखने के लिए मिली थी और एक्ट्रेस कृति सेनन को भी एक्शन अवतार में देखा गया था। इसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे लेकिन, फिल्म की रिलीज में अभी टाइम है। इससे पहले इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें रोमांस और एक्शन का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है। देखिए वीडियो…

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ का ट्रेलर एक्शन पैक्ड है। इसमें टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में आपको मशीन गन से लेकर काफी नई चीजें देखने के लिए मिल सकती है। इसका वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये हॉलीवुड और साउथ फिल्मों से कम नहीं है। इसके ग्राफिक्स लेकर एक्शन तक देखकर लग रहा है कि इसका निर्माण काफी बड़े पैमाने पर किया गया है और मेकर्स ने पैसा भी पानी की तरह ही बहाया है। जहां, टाइगर अपने ट्रांसफॉर्मेशन और एक्शन से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं वहीं, इसमें एक्ट्रेस कृति को भी एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उनका ऐसा अवतार पहली बार देखने के लिए मिल रहा है, जिसमें वो खूब जंच रही हैं। ये तो थी एक्शन की बात इसके अलावा टाइगर और कृति की केमिस्ट्री भी खूब जम रही है। मानो दोनों एक बार फिर से अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हों। इसके साथ ही ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की धांसू एंट्री भी फैंस का दिल जीत रही है।

‘टाइगर-3’ और ‘एनिमल’ से हो रही तुलना

टाइगर की ‘गणपत’ से पहले रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सलमान खान की ‘टाइगर-3’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें धमाकेदार एक्शन देखने के लिए मिला था। ऐसे में अब ‘गणपत’ की तुलना भी इन फिल्मों से हो रही है कि ये इन मूवीज से कम नहीं है और इनके जैसा ही एक्शन का डोज देखने के लिए मिल रहा है। इस पर लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। ये रणबीर और सलमान की फिल्म को जोरदार टक्कर दे रही है।

आपको बता दें कि ‘गणपत’ के निर्देशक और राइटर विकास बहल हैं। मूवी के निर्माता विकास बहल, विशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं। इसे दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

9 साल बाद फिर दिखेगी वही केमिस्ट्री

मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी पर्दे पर 9 साल बाद वापसी कर रही है। फिल्म ‘गणपत’ के जरिए दोनों को फिर से स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इससे पहले दोनों को पहली बार ‘हीरोपंती’ में देखा गया था। ये दोनों ही स्टार्स की डेब्यू फिल्म थी और फिल्म को 2014 में रिलीज किया गया था। इसमें इनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।