Game Changer Movie Trailer Release Date And Time: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ ही साउथ की पहली फिल्म ‘गेम चेंजर’ की चर्चा भी जोरों पर होने लगी है। इसमें राम चरण और कियारा आडवाणी नजर आनी वाली हैं। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। नए साल के साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जाना था लेकिन, अब मूवी का ट्रेलर की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। इसकी रिलीज की तारीख, दिन और समय सब कुछ तय हो गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं आप इसे कब और किस समय पर देख सकते हैं।
ग्लोबल स्टार शंकर शनमुगम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर के रिलीज की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके लिए ये दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। इसके रिलीज होने से पहले ही लोगों ने राम चरण के पोस्टर को देखकर ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बता दिया है। लोगों का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी। इन सबके बीच फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार खत्म होने वाला है।
इस दिन रिलीज होगा ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर
फिल्म ‘गेम चेंजर’ के जरिए कियारा आडवाणी और राम चरण की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। मेकर्स ने मूवी के ट्रेलर रिलीज के साथ धमाकेदार नए साल की शुरुआत का फैसला किया है। ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर 2 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसे आप शाम 5.04 बजे देख सकते हैं। इसके पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें राम चरण का काफी अट्रैक्टिव अवतार देखने के लिए मिला। ये एक एक्शन रोमांटिक और ड्रामा मूवी है।
ये है ‘गेम चेंजर’ की स्टारकास्ट
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की अन्य कास्ट की बात की जाए तो इसमें दोनों स्टार्स के अलावा अंजलि, श्रीकांत, समुथिरकानी, जयराम, नवीन चंद्रा और अन्य कलाकार भी अहम रोल में होंगे। फिल्म का निर्माण दिल राजू ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले किया है। थमन द्वारा फिल्म का म्यूजिक तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि राम चरण की RRR के बाद कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही। इस मूवी के बाद सिनेमाघरों में ‘आचार्य’ को रिलीज किया गया था, जो कि फ्लॉप रही थी। ऐसे में अब ‘गेम चेंजर’ से मेकर्स और एक्टर को काफी उम्मीदें हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म राम चरण और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं।
