साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर राम चरण ‘RRR’ और ‘आचार्य’ के बाद ‘आरसी 15’ को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर फैंस को 3 साल से बेसब्री से इंतजार था। राम चरण की ‘आरसी 15’ का ऑफिशियल टाइटल ‘गेम चेंजर’ है, जिसका अब टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें राम और कियारा के बीच कमाल की केमिस्ट्री के साथ ही एक्शन भी दमदार देखने के लिए मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया और प्रोड्यूसर दिल राजू हैं।
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की बात की जाए तो ये एक ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। इसका एक मिनट 28 सेकेंड का टीजर है, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है। राम चरण को इसमें एक पॉलिटिकल नेता और कॉलेज स्टूडेंट के साथ लवर बॉय के रोल में नजर आ रहे हैं। ‘RRR’ के बाद उनका सबसे अलग और दमदार अवतार देखने के लिए मिल रहा है। उनकी ये फिल्म महेश बाबू की ‘डैशिंग सीएम’ जैसी फिल्मों की याद दिला रही है। फिल्म के टीजर से फैंस काफी खुश हैं। साउथ में पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म लंबे समय के बाद देखने के लिए मिली है। लोगों ने टीजर देखकर ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
य
टीजर में कियारा आडवाणी को स्क्रीन स्पेस काफी कम मिला है, लेकिन उनका भी रोल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। फिल्म में वो राम चरण की लेडी लव के किरदार में दिखेंगी। उनकी एक झलक ने भी दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है कि वो क्या कुछ करते हुए फिल्म में नजर आने वाली हैं।
बॉक्स ऑफिस का गेम बदल पाएगी ‘गेम चेंजर’
फिल्म का नाम ‘गेम चेंजर’ है। ऐसे में देखना और भी दिलचस्प होगा कि साउथ की ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस का फ गेम बदल पाती है या नहीं। इसे पोंगल के मौके पर 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि राम चरण को आखिरी बार ‘आचार्य’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ उनके पिता और मेगास्टार चिंरजीवी थे। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, इसके बाद राम को जूनियर एनटीआर के साथ ‘आरआरआर’ में देखा गया था। इसे 2022 में रिलीज किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे। देखना होगा कि राम की ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है।
क्या आप जानते हैं कि जितेंद्र की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ पहले रेखा को ऑफर हुई थी बाद में फिल्म में श्रीदेवी संग एक्टर की जोड़ी जमी थी? इसके पीछे की भी कहानी काफी दिलचस्प है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।