Ram Charan Game Changer Movie Review, Rating Highlights साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल की पहली दो मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें कि 10 जनवरी को सिनेमाघरों में एक नहीं, बल्कि दो मूवीज ने दस्तक दी है। इसमें से एक साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ है। फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार था और अब यह मूवी बड़े पर्दे पर धमाका कर रही है।

ग्लोबल स्टार शंकर शनमुगम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गेम चेंजर’ का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है। बीते दिन फिल्म क्रिटिक्स मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर लिखा था कि इसका पहला पार्ट देखकर कहा जा सकता है कि राम चरण को नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है। ऐसे में अब फैंस को ये पसंद है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। ‘पुष्पा 2’ वाला हादसा देखने के बाद फिल्म के रिलीज से ठीक पहले मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना सरकार ने फिल्म के रात 1 बजे वाले शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। ‘फतेह’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई राम चरण और एस शंकर की फिल्म पहले दिन सिंगल डिजिट में कलेक्शन करने वाली है या डबल डिजिट में ये देखने दिलचस्प होगा। चलिए यहां पढ़ते हैं फिल्म का रिव्यू।

Fateh Movie Review LIVE Updates: सोनू सूद ने की बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी, एक्टर का एक्शन अवतार देख फैंस हुए क्रेजी

Live Updates
16:25 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie review: फिल्म को मिली 4.5 स्टार रेटिंग

राम चरण की इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। आरआरआर के बाद ये उनकी पहली फिल्म है जो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। सोशल मीडिया पर फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग तक मिली है। फिल्म को क्रिटिक्स भी अच्छे रिव्यू दे रहे हैं।

14:19 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Live: 'गेम चेंजर' बनेगी राम चरण की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म?

राम चरण की वर्तमान में सबसे बड़ी सोलो ग्रॉसर फिल्म 'रंगस्थलम' है, जिसने दुनिया भर में लगभग 220 करोड़ की कमाई की और यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। गेम चेंजर को सफल होने के लिए दोगुने से अधिक मार्जिन से कमाई करनी होगी।

12:04 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Live: 12 बजे तक फिल्म की हुई इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने 12 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषा में 13.61 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में देखना होगा कि पूरे दिन में यह मूवी कितना कमा पाती है।

12:01 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Live: ऑनलाइन लीक हुई राम चरण की गेम चेंजर

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है। ये मूवी पायरेसी प्लेटफार्मों पर आ गई है।

11:57 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Live: अलग लेवल के हैं 'गेम चेंजर' के विजुअल्स

राम चरण की 'गेम चेंजर' का रिव्यू करते हुए शख्स ने पोस्ट किया कि डिस्प्ले पर टेक्निकल एक्सीलेंस दिखाई दी। शंकर शानमुघ भव्यता में कभी निराश नहीं करते। एक्शन सीन, सिनेमेटोग्राफी और विज़ुअल्स अलग लेवल के हैं।

10:25 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Review Live: राम चरण का एंट्री सीन देख क्रेजी हुए फैंस

'गेम चेंजर' मूवी में राम चरण का एंट्री सीन देख फैंस क्रेजी होते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के इंट्रोडक्शन सीन को ऑनलाइन खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शक सिनेमा हॉल से छोटे-छोटे क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

10:22 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Review Live: 10 बजे तक फिल्म ने की इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली है। ब्लॉक की गई सीटों सहित इसकी कुल कमाई लगभग 43 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, सुबह 10 बजे तक इस मूवी ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन इंडिया में लगभग 12.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

09:26 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Review: मनोरंजक कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस

एक्स हैंडल पर एक फैन ने लिखा कि गेम चेंजर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है, जो आपको शुरू से अंत तक अपनी सीट से बांधे रखती है। फिल्म में दमदार कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और गहन भावनात्मक गहराई का सहज मिश्रण है। मुख्य भूमिका में राम चरण का अभिनय अभूतपूर्व है। इसके साथ ही सपोर्टिंग स्टार्स भी उतने ही दमदार हैं।

09:23 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Review: फैंस ने निर्देशक शंकर पर जताया भरोसा

एक्स यूजर ने एक्स हैंडल पर शेयर किया कि नाम याद है एस शंकर, सामाजिक संदेश के साथ व्यावसायिक फिल्में बनाने में माहिर। दिखाइए कि आप 'गेम चेंजर' के साथ क्या कर सकते हैं।

09:20 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Review: टेक्निकल चैलेंज की वजह से कटे फिल्म के तीन गाने

गेम चेंजर निर्माताओं ने एक्स हैंडल पर शेयर किया कि सभी का पसंदीदा 'गेम चेंजर' को प्रारंभिक प्रिंटों में आई तकनीकी चुनौतियों के कारण एडिट किया गया है। निश्चिंत रहें, हम मिसिंग कंटेंट गाने को वापस जोड़ने की दिशा में लगन से काम कर रहे हैं, जो 14 जनवरी से ये उपलब्ध होगा।

09:15 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Movie Review: ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने किया गेम चेंजर का रिव्यू

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'गेम चेंजर' को 5 में से 5 स्टार दिए और अपनी समीक्षा में लिखा कि शंकर ने एक शानदार फिल्म के साथ वापसी की है, जिसमें आकर्षक कहानी, शानदार अभिनय और बेहतरीन तकनीकी तत्वों का मिश्रण है, जो एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है। उन्होंने हल्के-फुल्के पलों और गहन स्टोरी के बीच के बदलावों को कुशलता से संभाला है, जिससे हम जुड़े रहे।

राम चरण का शानदार अभिनय और किरदार की बारीकियां इस भूमिका में तीव्रता और मजबूती लाती हैं। एसजे सूर्या बेहतरीन थे, कियारा आडवाणी और अंजलि ने अपनी भूमिकाएं बखूबी निभाईं। गाने और सीन बड़े पर्दे पर देखने लायक थे। बैकग्राउंड स्कोर ने प्रमुख सीन्स में उत्साह को बढ़ाया। कुल मिलाकर शंकर के साथ एक प्रभावशाली व्यावसायिक मनोरंजन।

07:40 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Review Live: पहले दिन कितना कमा सकती है राम चरण की फिल्म

शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि गेम चेंजर अपने पहले दिन भारत में 22 करोड़ रुपये कमा सकती है। जबकि, एडवांस बुकिंग धीमी गति से शुरू हुई, शुरुआत में केवल 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। आरआरआर के बाद राम चरण की बढ़ती लोकप्रियता और 'पुष्पा 2' की चर्चा शांत होने के साथ, गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है।

07:37 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Review Live: 'गेम चेंजर' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया कि 'गेम चेंजर' ने एडवांस बुकिंग के जरिए दुनियाभर में 35 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 13.87 करोड़ रुपए (ब्लॉक सीट को छोड़कर) कमाए हैं, जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में लगभग 48,797 टिकटें बिकी हैं। हैदराबाद में सुबह 4 बजे का फिल्म का शो पूरी तरह बिक चुका है और उत्तरी अमेरिका में, जो तेलुगु सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, फिल्म ने पहले ही एडवांस बिक्री के जरिए 1 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं।

07:36 (IST) 10 Jan 2025
Game Changer Review Live: 'गेम चेंजर' की टिकट और बजट

पहले दिन मल्टीप्लेक्स के लिए टिकट की कीमतों में 150 रुपये (जीएसटी सहित) और सिंगल स्क्रीन थिएटर के लिए 100 रुपये (जीएसटी सहित) की बढ़ोतरी की गई है। अगले 9 दिनों तक मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमतें 100 रुपये और सिंगल स्क्रीन में 50 रुपये अधिक रहेंगी। फिल्म का प्रोडक्शन बजट 400-500 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।

07:34 (IST) 10 Jan 2025
तेलंगाना सरकार ने नहीं दी अनुमति

बुधवार को तेलंगाना सरकार ने 'गेम चेंजर' की टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी और साथ ही ज्यादा शो की भी अनुमति दी। हालांकि, राज्य सरकार ने रात 1 बजे स्क्रीनिंग के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। इसके विपरीत, आंध्र प्रदेश सरकार से रात 1 बजे स्क्रीनिंग की अनुमति मिल गई।