Ram Charan Game Changer Movie Leaked: साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एस शंकर के निर्देशन में बनी इस मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, कुछ लोगों ने एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ की है। फैंस फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं, लेकिन अब इसी बीच मूवी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद मेकर्स परेशान हो सकते हैं। दरअसल, ये मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है।
रिलीज के कुछ घंटों बाद लीक हुई ‘गेम चेंजर’
पिछले काफी समय से राम चरण अपनी इस मूवी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उन्होंने फिल्म की कास्ट और टीम के साथ मिलकर इसका जमकर प्रमोशन भी किया और आज यानी 10 जनवरी को इसे सुबह सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म के साथ ही राम चरण पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। वहीं, अब उनकी ये मूवी रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ही पाइरेसी का शिकार हो गई है।
सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म का फुल एचडी एडिशन ऑनलाइन लीक हो गया है। ऐसे में अब कोई भी शख्स ऑनलाइन फिल्म गेम चेंजर को आसानी से देख सकता है। हालांकि, इससे मेकर्स को तगड़ा फटका लग सकता है, जब लोगों को यह मूवी फ्री में देखने के लिए मिल जाएगी, तो वो थिएटर का रुख नहीं करेंगे और इससे मेकर्स को कमाई के मामले में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फिल्म से हटाए गए इसके तीन गाने
बता दें कि मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि इस फिल्म से तीन गाने हटाए गए हैं। पोस्ट में लिखा गया था कि शुरुआती प्रिंट में तकनीकी चुनौतियों के कारण इसे एडिट किया गया है। हालांकि, ये भी जानकारी दी गई कि टीम इस पर काम कर रही है और उसे जल्द ही फिर से शामिल किया जाएगा।
कितनी कमाई कर सकती है ‘गेम चेंजर’
राम चरण की फिल्म ने शानदार शुरुआत की है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, गेम चेंजर ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 14.66 करोड़ की कमाई लगभग 1 बजे तक कर ली है। इसके साथ ही अगर शाम को गेम चेंजर की कमाई में तेजी आती है, तो यह मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।