Haryanvi Song: हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की जब भी बात आती है सबके जहन में सबसे पहले हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम ही आता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि सपना चौधरी हरियाणा की जान हैं। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। वहीं कई बार उनके पुराने गाने भी जबदस्त वायरल होते हैं। लेकिन एक हरियाणवी गाने ने सपना चौधरी के हिट गाने तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। सपना चौधरी के गाने को पछाड़ने वाला गाना है ‘बहू काले की’।
‘बहू काले की’ गाने को यूट्यूब पर 481 मिलियन यानी 48 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं दूसरी ओर सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्या का यो काजल को 46 करोड़ बार देखा गया है। बहू काले की गाने को हरियाणा के स्टार सिंगर गजेंदर फोगाट और अनु कादयान ने गाया है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपने रिलीज के कई दिनों तक ये गाना टॉप ट्रेंडिग में बना हुआ था। इस गाने के बोल काफी शानदार हैं जिसे अजय हुड्डा ने लिखा है।
बता दें कि सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्या का यो काजल को अलग-अलग चैनल से भी अपलोड किया गया है। सभी चैनलों और अलग-अलग मंचों पर सपना के इस गाने के वीडियो की बात करें तो इसे 800 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन किसी एक ऑफिशियल चैनल द्वारा रिलीज किए गए वीडियो के तौर पर ‘बहू काले की’ हरियाणवी गाने के व्यूज सपना चौधरी के गाने से ज्यादा हैं।
सपना चौधरी हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में फिलहाल एक मात्र ऐसी स्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग खाली हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है। सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर मिलियन की तादाद में फॉलोवर्स हैं। सपना चौधरी को बिग बॉस के घर में भी देखा गया था हालांकि सपना वो शो जीत तो नही पाईं लेकिन उन्होंने शानदार खेल खेला और करोड़ो की तादाद में फैंस बनाए।

