Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पंजाब के लोगों का धन्यवाद किया है। जिन्होंने ‘गदर’ के पहले पार्ट के वक्त उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट दिया था। उन्होंने बताया है कि लगभग 50 ग्राम नेताओं (सरपंचों) ने न केवल इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया था, फिल्मिंग के लिए अपने गांव के हजारों लोगों की व्यवस्था भी की थी। अनिल ने बताया कि कुछ सीन के लिए 50,000 लोगों की भीड़ की जरूरत थी। लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें जो रिस्पॉन्स दिया, वह देखकर अनिल काफी प्रभावित हुए थे।
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अनिल ने कहा, “पंजाब के लोग बहुत अच्छे थे और हमें उनसे बहुत प्यार मिला। जब हम फिरोजपुर में 50,000 लोगों के साथ शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने हमारी बहुत मदद की। वहां एक थिएटर के मालिक थे, जिन्होंने मुझे 50 पंचायत के सरपंचों से मिलवाया। हर एक सरपंच करीब 500 से 100 लोगों को अपने साथ लाया। ये बहुत अच्छा था।”
अनिल ने आगे कहा, “मैंने मजाक में कहा था कि मुझे 50,000 लोगों की जरूरत है लेकिन मैं उन्हें खाना पानी नहीं दे सकता। मैंने कहां मैं पंजाब में हूं और आप लोगों को मेरे लिए खाने की व्यवस्था करनी होगी। और हर एक सरपंच मेरे लिए घर का बना खाना लाया और सब बैठ गए और मुझे खाना खाने के लिए कहा। मैंने कहा कि मैं इतना कैसे खा सकता हूं। मुझे सब के खाने में से एक-एक कौर खानी थी। उन्होंने मुझे बताया था कि उनकी पत्नियों ने सुबह 4 बजे उठकर रोटियां बनाई हैं।”
अनिल शर्मा ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद अब इसका सीक्वल ‘गदर 2’ लेकर आए हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा चुकी है। फिल्म ने करीब 45 दिनों में 524.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। लेकिन ये फिल्म महज 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। इसके बजट को लेकर भी अनिल शर्मा ने खुलासा किया था।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि उनकी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए उनके पास बस 40 करोड़ का ही बजट था। जो कम से कम 100 करोड़ होना चाहिए था। लेकिन किसी तरह ये बजट 60 करोड़ तक पहुंचा।