Kartik Aaryan-Sara Ali Khan together: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों में करीब 493 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में इसकी सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। इस पार्टी का हिस्सा कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी रहे। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दोनों एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, ‘गदर-2’ की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान और कृति सेनन के साथ एंट्री की। लेकिन इससे पहले वो सारा से गले मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं। दोनों की मुलाकात पार्टी के बाहर ही होती है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये सारा वाकया देखा सकता है। कार्तिक जब पार्टी में एंट्री करते हैं तो उनके साथ कृति सेनन भी दिखाई दे रही हैं। इसे लेकर लोग उनके खूब मजे रहे हैं।
वहीं, अगर इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बेचारा दो हीरोइनों के बीच में फंस गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘एक्स और करंट के बीच फंस गया।’ तीसरे ने लिखा, ‘सारा और कार्तिक एक और फिल्म साथ में करो और वो फिर से प्यार में हो जाएंगे।’ इसी तरहे से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
कभी रहे डेटिंग और ब्रेकअप के खूब चर्चे
आपको बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग और ब्रेकअप के खूब चर्चे रहे हैं। इनके रिलेशनशिप की चर्चा उस समय शुरू हुई जब एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो में कार्तिक को डेट करने की बात कही थी। इसके बाद बताया जाता है कि इनके बीच ‘लव आज कल 2’ में प्यार गहराया था। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया। लेकिन बाद में खबर ये भी रही कि इनका ब्रेकअप हो गया था। इसकी कई वजह बताई जाती है। कोई कहता है कि ‘लव आज कल 2’ के सेट पर दोनों में झगड़ा हुआ था तो कभी कहा जाता है कि एक्ट्रेस की मम्मी अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि वो करियर के शुरुआती दिनों में ही किसी के साथ रिलेशनशिप में आएं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसी बीच अब दोनों को साथ में देखा गया है और दोनों फिर से चर्चा में आ गए हैं।
कृति सेनन संग भी रही कार्तिक के अफेयर की खबर
इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन का नाम एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने साथ में फिल्म ‘लुका छुपी’ में काम किया था, जिसमें इनकी कमाल की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद इनके अफेयर की खबरें मीडिया में खूब रही थीं। हालांकि, दोनों ने कभी इस पर बात नहीं की और ना ही कोई खुलासा किया।