Sunny Deol Gadar 2 Movie Release and Review Highlights: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ आज आखिरकार रिलीज हो गई है, फिल्म में तारा और सकीना के रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल की वापसी हुई है। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा इस बार भी फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे जीते का किरदार करने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में अपना रोल दोहराते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाना सुपरहिट है, और अब फिल्म देखने के लिए भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मगर क्या फिल्म भी लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुई है, आइए जानते हैं, जुड़े रहिए हमारे साथ।
'गदर- एक प्रेम कथा' का जो प्लस पॉइंट था कि उसमें ड्रामा बहुत अच्छा था लेकिन इस बार अनिल शर्मा पूरी तरह फेल होते हुए देख रहे हैं। 'गदर 2' में ड्रामा ना के बराबर है और जहां पर कोशिश भी की गई है वह ड्रामा फेक लग आ रहा है। 'गदर' जैसी फिल्म से आप एक्सपेक्ट करते हैं कि कम से कम हर दूसरे तीसरे सीन में तालियां बजे, लेकिन गदर 2 के साथ ऐसा इंटरवल तक नहीं हुआ है। शुरू का सिर्फ एक सीन था जहां पर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे लेकिन उसके बाद से फिल्म पूरी तरह फ्लैट चल रही है इंटरवल तक कोई भी दमदार डायलॉग सुनने को नहीं मिला है।
'गदर 2' का इंटरवल हो चुका है और फिल्म अभी भी बहुत बोरिंग है। फिल्म में इंटरवल तक 5 गाने हैं जो फिल्म की लय को रोक रहे हैं। अमीषा पटेल की ओवरएक्टिंग दिख रही है उत्कर्ष शर्मा एवरेज से भी कम कहा जाएगा।
फिल्म में बार-बार रिपीट होते गाने इसे बोरिंग बना रहे हैं और फिल्म का मजा किरकिरा कर रहे हैं।
'गदर 2' को लेकर इतना बज़ था मगर कहानी बेहद बोरिंग है। अभी तक जो भी प्लॉट दिखाया गया है वो बेहद खराब रहा है।
'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं, उनके अपोजिट सिमरत कौर हैं, दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही खराब है।
'गदर' में 40 मिनट में 3 गाने आ चुके हैं और अभी तक फिल्म का मेन प्लॉट नहीं शुरू हुआ है।
फिल्म शुरू होती है और जैसे ही स्क्रीन पर सनी देओल की एंट्री होती है फैंस खुशी से चिल्लाने लगते हैं और थियेटर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठता है।
सनी देओल की 'गदर' का दूसरा सीक्वल 22 साल बाद आया है और इसे दर्शकों से नेगेटिव रिव्यू मिलने शुरू हो गए हैं। जहां अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार को मात दे सकती है। वहीं, मूवी को देखने के बाद लोगों को निराशा मिला है। लोग एक से डेढ़ स्टार दे रहे हैं। साथ ही इसे सिर दर्द बता रहे हैं।
Just Finish Watching #Gadar2 . A film that looks like a film less circus more , मे निकला गाने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं है कहानी संवाद पटकथा सब 3rd क्लास भोजपुरी जैसी हैं गदर एक सर दर्द है
— Atul Singh Shanu ? (@Mafiya_Singh11) August 11, 2023
Honest Review :- ⭐ #Gadar2Review pic.twitter.com/2bRq8x3Q5P
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने असहनीय फिल्म बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे 5 में से 1.5 स्टार दिए हैं। डायरेक्शन और परफॉर्मेंस को बेकार बताया है।
#OneWordReview#Gadar2: UNBEARABLE
— Tarun Adarsh (@tarunadarsh) August 10, 2023
Rating: ⭐️ ½
Expected so much from this collaboration [ #SunnyDeol and director #AnilSharma ] POOR DIRECTION & PERFORMANCES.
Sadly, the flawed writing – especially the second hour – takes the film downhill… EPIC DISAPPOINTMENT #Gadar2Review pic.twitter.com/ZFYZThcSJY
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले तक इसके 20 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके थे।
Ishwar ki Aseem kripa .. #gadar2 par .. 20 lakh tickets sold in advance pic.twitter.com/fdwaE7TGcM
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 10, 2023
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' आज रिलीज हो गई है। इसे लेकर वो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आए हैं। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 'आप लोगों ने सकीना और तारा सिंह के परिवार को जहां छोड़ा था वो वहीं है। आप सभी को इसका ब्रेसब्री से इंतजार था और वो घड़ी आ गई है। जाइए उनसे मुलाकात कीजिए।' देखिए वीडियो…
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल के बाद पर्दे पर लौटी है। दोनों की फिल्म 'गदर 2' रिलीज हो चुकी है। इसका लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है।
1st Show 7.30 Am#Gadar2 #Gadar2Review #Gadar2Delhi #Gadar2noida #deprem #1989TaylorsVersion #Hawaii #Malatya pic.twitter.com/5wEyNpUUAn
— Dainik Hulchul (@DainikHulchul) August 11, 2023
सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर आज घमासान देखने के लिए मिलने वाली है। दोनों ही फिल्मों 'OMG 2' और 'गदर 2' को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में सिनेमाघरों में देखना ये बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि कौन सी फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में अपनी ओर खींचने में ज्यादा सफल हो पाती है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा कायम हो पाता है?
एडवांस बुकिंग ने तोड़े कई रिकॉर्ड
#Xclusiv… #Gadar2 advance booking status at 4.30 pm… Note: DAY 1 biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2023
⭐️ #PVR: 81,247
⭐️ #INOX: 69,652
⭐️ #Cinepolis: 42,268
⭐️ #Miraj: 27,500
⭐️ #Rajhans: 17,000
⭐️ #Wave: 10,797
⭐️ #Movietime: 10,010
⭐️ #MovieMax: 10,088
⭐️ #M2K: 2,347
⭐️ #Citypride: 2,149
⭐️ Total: 2,73,058… pic.twitter.com/DVH3yPq1Ht