Sunny Deol Gadar 2 Movie Release and Review Highlights: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ आज आखिरकार रिलीज हो गई है, फिल्म में तारा और सकीना के रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल की वापसी हुई है। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा इस बार भी फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे जीते का किरदार करने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में अपना रोल दोहराते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाना सुपरहिट है, और अब फिल्म देखने के लिए भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मगर क्या फिल्म भी लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुई है, आइए जानते हैं, जुड़े रहिए हमारे साथ।

Live Updates
11:21 (IST) 11 Aug 2023
'गदर 2' के साथ फेल हो गए अनिल शर्मा

'गदर- एक प्रेम कथा' का जो प्लस पॉइंट था कि उसमें ड्रामा बहुत अच्छा था लेकिन इस बार अनिल शर्मा पूरी तरह फेल होते हुए देख रहे हैं। 'गदर 2' में ड्रामा ना के बराबर है और जहां पर कोशिश भी की गई है वह ड्रामा फेक लग आ रहा है। 'गदर' जैसी फिल्म से आप एक्सपेक्ट करते हैं कि कम से कम हर दूसरे तीसरे सीन में तालियां बजे, लेकिन गदर 2 के साथ ऐसा इंटरवल तक नहीं हुआ है। शुरू का सिर्फ एक सीन था जहां पर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे लेकिन उसके बाद से फिल्म पूरी तरह फ्लैट चल रही है इंटरवल तक कोई भी दमदार डायलॉग सुनने को नहीं मिला है।

11:19 (IST) 11 Aug 2023
इंटरवल हो गया लेकिन कहानी में नहीं आया मजा

'गदर 2' का इंटरवल हो चुका है और फिल्म अभी भी बहुत बोरिंग है। फिल्म में इंटरवल तक 5 गाने हैं जो फिल्म की लय को रोक रहे हैं। अमीषा पटेल की ओवरएक्टिंग दिख रही है उत्कर्ष शर्मा एवरेज से भी कम कहा जाएगा।

11:00 (IST) 11 Aug 2023
1 घंटे में 4 गाने... फिल्म को बना रहे हैं नीरस

फिल्म में बार-बार रिपीट होते गाने इसे बोरिंग बना रहे हैं और फिल्म का मजा किरकिरा कर रहे हैं।

10:59 (IST) 11 Aug 2023
बोरिंग है 'गदर 2'

'गदर 2' को लेकर इतना बज़ था मगर कहानी बेहद बोरिंग है। अभी तक जो भी प्लॉट दिखाया गया है वो बेहद खराब रहा है।

10:59 (IST) 11 Aug 2023
उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की खराब केमिस्ट्री

'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं, उनके अपोजिट सिमरत कौर हैं, दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही खराब है।

10:57 (IST) 11 Aug 2023
40 मिनट में 3 गाने...

'गदर' में 40 मिनट में 3 गाने आ चुके हैं और अभी तक फिल्म का मेन प्लॉट नहीं शुरू हुआ है।

10:55 (IST) 11 Aug 2023
सनी देओल को तारा सिंह के रोल में देखकर फैंस हुए खुश

फिल्म शुरू होती है और जैसे ही स्क्रीन पर सनी देओल की एंट्री होती है फैंस खुशी से चिल्लाने लगते हैं और थियेटर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठता है।

09:21 (IST) 11 Aug 2023
सनी देओल की फिल्म को मिला खराब रिस्पांस

सनी देओल की 'गदर' का दूसरा सीक्वल 22 साल बाद आया है और इसे दर्शकों से नेगेटिव रिव्यू मिलने शुरू हो गए हैं। जहां अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार को मात दे सकती है। वहीं, मूवी को देखने के बाद लोगों को निराशा मिला है। लोग एक से डेढ़ स्टार दे रहे हैं। साथ ही इसे सिर दर्द बता रहे हैं।

08:56 (IST) 11 Aug 2023
'गदर 2' को 5 में से मिले डेढ़ स्टार

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने असहनीय फिल्म बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे 5 में से 1.5 स्टार दिए हैं। डायरेक्शन और परफॉर्मेंस को बेकार बताया है।

08:10 (IST) 11 Aug 2023
'गदर 2' के एडवांस में बिके 20 लाख टिकट

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले तक इसके 20 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके थे।

08:04 (IST) 11 Aug 2023
सनी देओल ने फैंस पर लुटाया प्यार, बोले- अगर ना पसंद आए तो झगड़िएगा मत...

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' आज रिलीज हो गई है। इसे लेकर वो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आए हैं। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 'आप लोगों ने सकीना और तारा सिंह के परिवार को जहां छोड़ा था वो वहीं है। आप सभी को इसका ब्रेसब्री से इंतजार था और वो घड़ी आ गई है। जाइए उनसे मुलाकात कीजिए।' देखिए वीडियो...

08:01 (IST) 11 Aug 2023
'गदर 2' रिलीज

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल के बाद पर्दे पर लौटी है। दोनों की फिल्म 'गदर 2' रिलीज हो चुकी है। इसका लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है।

07:44 (IST) 11 Aug 2023
'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर 'OMG 2' से टक्कर

सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर आज घमासान देखने के लिए मिलने वाली है। दोनों ही फिल्मों 'OMG 2' और 'गदर 2' को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में सिनेमाघरों में देखना ये बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि कौन सी फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में अपनी ओर खींचने में ज्यादा सफल हो पाती है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा कायम हो पाता है?

22:50 (IST) 10 Aug 2023
17 साल बाद फिर गदर मचाने आ रहे हैं सनी देओल

एडवांस बुकिंग ने तोड़े कई रिकॉर्ड