‘गदर 2’ सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। वहीं दूसरी तरफ म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिह ने हाल ही में मेकर्स पर आरोप लगाए हैं कि उनसे पूछे बिना फिल्म में उनके दो गाने लिए गए हैं। उत्तम सिंह के आरोपों पर अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। वह हैरान हैं कि उत्तम सिंह आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं।
अनिल शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने उत्तम जी को सारे गाने दिखाए थे। मुझे हैरानी है कि उन्होंने अब ऐसा बयान दिया है। तकनीकी रूप से, राइट्स लेबल के पास थे। मेरा और उत्तम जी का दिल का रिश्ता है और ये सब सुननकर मुझे बहुत हैरानी है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। अब जब मुझे ये पता चला है तो मैं जरूर उनसे बात करूंगा।”
इसी इंटरव्यू में ‘गदर 2’ के म्यूजिक कंपोजर मिथु ने भी उत्तम सिंह के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। राइट्स लेबल के पास हैं और तकनीकी रूप से, गाने को फिर से बनाने के लिए मूल संगीतकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। लेकिन मैंने निर्माताओं से मूल निर्माता से बात करने के लिए कहा था और मैंने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें क्रेडिट दिया जाए।”
“अनिल शर्माजी ने मुझे बताया कि उन्होंने मूल निर्माता से बात की थी और उन्हें मेरा काम दिखाया था। मुझे बताया गया कि उत्तमजी को जो किया गया था वह पसंद आया। तो, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अब इस तरह की बातचीत क्यों हो रही है। मेरे पास मौलिक संगीत की विरासत है और मुझे इसे आनंद आता है।”
क्या है मामला?
दरअसल ‘गदर 2’ में फिल्म के पहले पार्ट के दो गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कांवा’ को रीक्रिएट किया गया है। इस बार म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन हैं। उत्तम सिंह का कहना है कि उनके ही दोनों गाने लिए लेकिन उनसे पूछा नहीं गया। अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने कहा कि Gadar 2 में उनके दो गाने इस्तेमाल किए गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें बुलाया नहीं गया। उत्त्म सिंह ने कहा कि वह काम मांगने किसी के पास नहीं जाते, ये उनकी आदत नहीं है, लेकिन मेकर्स को अपनी फिल्म में अपने गाने इस्तेमाल करने से पहले पूछ लेना चाहिए था।