अमीषा पटेल ‘गदर 2’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 22 साल पहले आई ‘गदर’ का ही सीक्वल है। एक्ट्रेस जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं। हाल ही में अमीषा ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट संग अपने रिश्ते का खुलासा करने के बाद हुए नुकसान को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि इस बात का उनके एक्टिंग करियर पर कितना असर पड़ा है।
एक्ट्रेस ने कहा,”इस इंडस्ट्री में, अगर आप ईमानदार हो, तो ईमानदारी की कोई जगह नहीं है। मैं बहुत ज्यादा ईमानदार हूं, मेरे लिए लाइफ ब्लैक एंड व्हाइट है और आप मेरे साथ ये देखते भी होंगे। मैं ऐसी इंसान हूं जो दिल खोलकर अपनी बात रखती हूं। मुझे लगता है कि ये ही मेरे जीवन में सबसे बड़ी दिक्कत रही है। और जिन दो रिश्तों के बारे में मैंने खुलकर सबको बताया, उन्होंने मेरे करियर पर असर डाला। और 12-13 सालों तक, मैं ऐसी थी, ‘नहीं यार, केवल शांति। मैं अपने जीवन में और कुछ नहीं चाहती।”
सिंगल स्टेटस से लोग होते हैं प्रभावित
अमीषा ने आगे कहा,”क्योंकि एक लड़की का सिंगल स्टेटस हमेशा उन लोगों के लिए ज्यादा अट्रैक्टिव होता है जिनके साथ आप काम करते हैं। यह आपके दर्शकों के लिए भी अट्रैक्टिव होता है। और उन्हें लगता है कि अगर आप सिंगल हैं या आप इंडस्ट्री में किसी या किसी सुपरस्टार को डेट कर रहे हैं, तो इससे आपके करियर को ही फायदा होगा। वरना वो आपको स्वीकार नहीं करते। किसी हीरो को डेट कर रही हीरोइन अब भी हीरो के साथ फिल्में कर सकती है और उसे काम मिलता रहेगा। मेरे लिए, वह बात नहीं थी।”
विक्रम भट्ट ने किया था खुलासा
एक पुराने इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने अमीषा पटेल संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था वह स्टारडम से दूर होने वाली एक्ट्रेस का दर्द समझते हैं। उस वक्त दोनों ही अपने लिए बेहतरीन प्रोजेक्ट्स की तलाश में थे।
उन्होंने यह भी कहा था कि हालांकि उनकी ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ जैसी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने कभी भी काले जादू या उस जैसी किसी चीज का सहारा नहीं लिया। उन्होंने अमीषा को अच्छे भविष्य और प्रोजेस्ट्स के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं।
बता दें कि अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट ने एक दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया था। दोनों विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ से ठीक पहले अलग हो गए थे।