हिन्दी सिने जगत में खिलाड़ी के नाम से लोकप्रिय अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि बॉक्सऑफिस पर इसके कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

फिल्म रिलीज के पहले दिन ‘गब्बर इज बैक’ ने लगभग 13 करोड़ की कमाई की थी। फिर पहले रविवार को इसने 15 करोड़ की कमाई कर साबित किया कि अभी सिनेमाघरों में इसका जलवा चलना बाकी है।

इस फिल्म ने 11 दिनों में अभी तक 62 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है।

कृष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ (2002) का रीमेक है। संजय लीला भंसाली एवं वियाकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार और अभिनेत्री श्रुति हासन मुख्य किरदार अदा कर रही हैं।

(स्रोत:बॉलवुडहंगामा.कॉम)