Fukrey 3 Box Office: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म ‘फुकरे-3’ को रिलीज किया गया है। इसे 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इसने ‘जवान’ के क्रेज के बीच बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। मूवी का ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ क्लैश था और इसके आगे वो भी पस्त हो गई। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने महज तीन दिनों के भीतर कितना कलेक्शन किया है?

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन यानी कि शनिवार को 11.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद तीनों दिन की कुल कमाई 27.93 करोड़ हो गई है। वहीं, दुनियाभर में इसका कलेक्शन 30 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अगर फिल्म के दोनों दिन की कमाई के बारे में बात करें तो इसने पहले दिन 8.82 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 7.81 करोड़ का बिजनेस किया था। कम बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन बॉलीवुड रिलीज के आगे काफी ज्यादा माना जा रहा है।

‘द वैक्सीन वॉर’ से था ‘फुकरे-3’ का क्लैश

आपको बता दें कि ‘फुकरे-3’ का ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ क्लैश था। दोनों फिल्मों को साथ में रिलीज किया गया था। लेकिन ‘फुकरे-3’ की कॉमेडी के आगे ये भी फीकी पड़ गई। जहां तीन दिनों में ‘द वैक्सीन वॉर’ ने 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया वहीं, ‘फुकरे-3’ ने 27-28 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘फुकरे’ साल 2013 में रिलीज की गई थी। जबकि साल 2018 में इसका दूसरा पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ आई थी। इसकी दोनों किस्तों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। दोनों ही हिट रही थीं। इन तीनों पार्ट्स का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। जबकि प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी हैं। ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त में इस बार अली फजल नहीं हैं। इसका बजट 40 करोड़ का है। इसके कलेक्शन को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड बजय जितना कलेक्शन कर लेगी। खैर, अब तो ये आंकड़े सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा।