अपनी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाने की चाहत हर किसी को होती है। ओवर ऑल लुक को अधिक आकर्षित बनाने में घड़ी भी बहुत अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में कई लोगों को अलग-अलग तरह की घड़ी पहनने का शौक होता है। कोई बेल्ट वाली घड़ी पहनना पसंद करते हैं, तो किसी को चेन वाली घड़ी अधिक लुभाती है। घड़ी के शौकीन लोगों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल हैं। शाहरुख खान से लेकर इमरान हाशमी तक को है अच्छी व महंगी घड़ियों का शौक। अपने पसंदीदा एक्टर्स से जुड़ी बातों को हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-सा फिल्मी सितारा किस ब्रांड की घड़ी पहनना करता है पसंद-

इतनी महंगी घड़ी पहनते हैं अभिषेक बच्चन: अभिषेक बच्चन की फुटबॉल के प्रति दीवानगी से तो उनके सब फैंस परिचित हैं। पर इसके अलावा, जुनियर बच्चन घड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास मंहगी घड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। आजकल वो Seamaster 300 omega master घड़ी को पहन रहे हैं। बता दें कि इस घड़ी की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये के करीब बतायी जाती है।

दीपिका का मनपसंद ब्रांड है Tissot: अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के लिए मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी घड़ियों की दीवानी हैं। बताया जाता है कि Tissot नामक ब्रांड की घड़ी उनकी पसंदीदा है। उनके पास इस कंपनी की घड़ियों का बड़ा कलेक्शन है। कई फंक्शन व तस्वीरों में दीपिका इस ब्रांड की घड़ी, खासकर क्लासिक प्रिंस डायमंड रोज गोल्ड वॉच पहने नजर आती हैं। अगर दीपिका की इस घड़ी की कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 8 लाख रुपये के करीब है।

सैफ को भी है घड़ियों का शौक: बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान को भी घड़ियों का बेहद शौक है। बता दें कि घड़ियों को लेकर सैफ की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वो हर तीसरे दिन अपनी घड़ी को बदल लेते हैं। वो Jaeger Le-Coultre Reverso घड़ी पहनना पसंद करते हैं जिसकी कीमत 7.1 लाख बतायी जाती है।

घड़ियों के शौकीन इमरान: आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहने वाले एक्टर इमरान हाशमी की घड़ी की कीमत 2.1 करोड़ रुपये है। घड़ियों के दीवाने इमरान के पास कई ब्रांड्स के वॉच का कलेक्शन है। हालांकि AudemarsPiguet उनका पसंदीदा ब्रांड है। बता दें कि भारत में इस ब्रांड की घड़ी केवल इमरान हाशमी ही पहनते हैं।