यह वीकेंड खास रहने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस डिजिटल युग में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी को महत्व दे रहे हैं, क्योंकि यहां पर यूजर्स को हर दिन उनके मन के मुताबिक कुछ न कुछ नया मिल जाता है।

एक तरफ जहां दर्शक नए-नए कंटेंट खोजते हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स भी लोगों के लिए कई तरह के कंटेंट पेश करते हैं। दिसंबर के इस हफ्ते में मनोरंजन का महाडोज मिलने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में-

नेशनल ट्रेजर : एज ऑफ हिस्ट्री

नेशनल ट्रेजर यह कहानी है एक ऐसी महिला कि जो अपने परिवार के बारे में जवाब खोजती है। वह परिवार से जुड़ी अतीत की सच्चाई और खोए हुए पैन-अमेरिकी खजाने को बचाने के लिए संघर्ष भरे रास्ते पर निकल पड़ती है। यह सीरीज 14 दिसंबर को ओटीटी पर प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज की जाएगी।

फिजिक्स वाला

अमेजन मिनी टीवी पर यह एजुकेशन बायोपिक शो 15 दिसंबर से स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो में फिजिक्स के टीचर अलख पांडेय के ऑनलाइन कोचिंग शुरू करने के जज्बे और संघर्ष को दिखाया जाएगा।

गोविंदा नाम मेरा

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जबकि निर्माता करण जौहर हैं।

420 आईपीसी

यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में गुल पनाग, विनय पाठक और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इंडिया प्रिडेटर: बीट ऑफ बैंगलोर

यह ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। यह एक डॉक्यूमेंट्री है, इसमें रहस्यमय व्यक्ति के द्वारा एक महिला की क्रूरता से की गई हत्या के बारे में दिखाया जाएगा।

टीकू वेड्स शेरू

टीकू वेड्स शेरू एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन साई कबीर द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म होगी जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी लीड रोल में नज़र आयेंगे। यह फिल्म मणिकर्णिका फिल्म्स बैनर के तहत बन रही है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी।