वेब सीरीज देखने के शौकीनों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का साधन बन गया है। थिएटर्स जाने की जगह सिनेमा लवर्स ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। जहां लोग पहले फिल्मों में मनोरंजन तलाशते थे, अब ओटीटी की पॉपुलैरिटी के बाद उनकी रुचि वेब सीरीज में काफी बढ़ गई है। आज बात ऐसी जबरदस्त सीरीज की कर रहे हैं, जिन्हें कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा के जरिए ओटीटी को एंटरटेनमेंट के नए लेवल पर पहुंचाने का काम किया है।

‘पंचायत’ वेब सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में पंचायत का नाम जरूर शामिल किया जाता है। जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर ‘पंचायत’ में गांव की कहानी को कॉमेडी के साथ दिखाया गया है। इस सीरीज ने लोगों के दिलों को जीतने का काम किया है। चार सीजन रिलीज होने के बाद भी लोग इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर’ 

एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा का तड़का ‘मिर्जापुर’ सीरीज में देखने को मिलता है। पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया के किरदार में हर किसी को दीवाना बनाया। अली फजल के किरदार को भी लोग भूल नहीं पाए। इसके अलावा, सीरीज में कई अहम किरदारों को पसंद किया गया है। मिर्जापुर के भी अपकमिंग सीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: ट्रॉफी से बस एक कदम दूर रह गए ये सितारे! ‘Bigg Boss’ में जी-जान लगाने के बाद भी अधूरा रह गया सपना

‘स्कैम 1992’ वेब सीरीज

सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज की लिस्ट में ‘स्कैम 1992’ का नाम शामिल किया जाता है। इसमें हर्षद मेहता की कहानी को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। वहीं, सीरीज में प्रतीक गांधी ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। सोनी लिव पर इस सीरीज का लुत्फ आप उठा सकते हैं। 

मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’

‘द फैमिली मैन 3’ की चर्चा इन दिनों लोगों के बीच खूब चल रही है। 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका तीसरा सीजन रिलीज होगा। इसमें श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी नजर आएंगे। जब तक आप हिट सीरीज के पिछले सीजन को देख सकते हैं।

अरशद वारसी की ‘असुर’

थ्रिलर जॉनर की सीरीज का जिक्र होगा, तो अरशद वारसी की असुर का नाम जरूर लिया जाएगा। इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसकी कहानी आपको सीरीज से जोड़े रखने का काम करेगी।