बॉलीवुड लवर्स अक्सर दिग्गज सितारों की कुछ बेहतरीन और पुरानी फिल्में देखना पसंद करते हैं। यहां उन मूवीज का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें पहले सिनेमाघरों में प्यार मिला और फिर टीवी पर। इन दिनों इन फिल्मों का दबदबा ओटीटी पर भी देखने को मिल रहा है। खास बात है कि इन्हें देखने के दौरान किसी को बोरियत महसूस नहीं होती और लोग मनोरंजन के लिए कभी भी इन्हें देखना पसंद करते हैं। आपकी भी वॉच लिस्ट में इन फिल्मों का नाम जरूर होना चाहिए।
3 इडियट्स (3 Idiots)
आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। इसमें आमिर और आर. माधवन की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया। सिनेमाघरों में से लेकर टीवी पर इस मूवी को खूब देखा गया। इसके बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है। कॉलेज लाइफ, दोस्ती और इमोशन की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को आपको खए बार जरूर देखना चाहिए।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara) (Netflix)
दोस्ती, सफर और जिंदगी के असली मायनों को समझाने वाली फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को खूब पसंद किया गया। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद उठा सकते हैं। इस मूवी की खास बात है कि इसे देखने के दौरान आपको कभी भी बोरियत महसूस नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: जब 50 रुपये कमाते ही ताजमहल देखने चले गए थे शाहरुख खान, ऐसा रहा था एक्टर का एक्सपीरियंस
क्विन (Queen)
कंगना रनौत की फिल्म क्विन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, यह एक्ट्रेस की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इसका लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कभी भी उठा सकते हैं। अगर वीकेंड को स्पेशल बनाना है, तो भी इस मूवी को स्ट्रीम कर सकते हैं।
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को ये जवानी है दीवानी फिल्म में खूब पसंद किया गया। रोमांटिक और कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म का लुत्फ सिनेमा लवर्स अक्सर ओटीटी पर उठाना पसंद करते हैं। अगर आप चाहे, तो इस मूवी का लुत्फ अपने घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।

