कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले चार महीनों से कथित तौर पर लापता चल रहे हैं और उनके घरवालों का भी कुछ पता नहीं है। सिद्धार्थ सागर सेल्फी मौसी और नसीर जैसे नामों से भी लोकप्रिय हैं और टीवी पर कई कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ को ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी सर्कस- चिंकपोकली टू चाइना’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘लाफ्टर के फटके’, और ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में दर्शको को हंसाते हुए देखा जा चुका है। इस हास्य कलाकार के गायब होने की खबर उनकी एक करीबी दोस्त सोमी सक्सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। सोमी ने बुधवार (28 मार्च) को शेयर की अपनी एक पोस्ट में लिखा है- ”सिद्धार्थ सागर उर्फ सेल्फी मौसी और नसीर को याद कीजिए, यह लड़का पिछले 4 महीनों से लापता चल रहा है, इसे आखिरी दफा 18 नवंबर 2017 को देखा गया था। कोई नहीं जानता है कि वह कहां है? वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, कृपया उसका पता लगाने में मेरी मदद करें, इस पोस्ट को जितना ज्यादा हो सके आगे बढ़ाएं।”

सोमी सक्सेना की पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

एक स्थानीय समाचार पत्र ने इस मामले में लिखा है कि सिद्धार्थ के कई दोस्तों कहना है कि वे उससे लगातार संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक कोई भी उससे संपर्क नहीं साध सका है और उसके फोन पर भी बात नहीं हो सकी है। एक करीबी दोस्त ने नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को बताया कि सिद्धार्थ के गायब होने में उसकी मां का हाथ हो सकता है।

दोस्त ने बताया कि एक्टर के उसकी मां के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और उसकी मां को केवल उसके पैसों में ही रुचि थी। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि सिद्धार्थ के माता-पिता भी गायब चल रहे हैं। फिलहाल उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया है। बता दें कि सिद्धार्थ सागर स्टैंडअप कॉमेडी के बेताज बादशाह माने जाने वाले कपिल शर्मा के पहले टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ चुके हैं और वह क्रुष्ना अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह जैसे दिग्गज हास्य कलाकारों के साथ भी मंच साझा कर चुके हैं।