सिनेमा लवर्स बेसब्री से शुक्रवार का इंतजार करते हैं। इस दिन सिनेमाघरों में नई फिल्में रिलीज होती हैं और ज्यादातर मेकर्स कोशिश करते हैं कि फ्राइडे को बॉक्स ऑफिस पर अपनी नई मूवी के साथ शुरुआत करें। 14 नवंबर का दिन मूवीज देखने के शौकीनों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस दिन एक नहीं, बल्कि दो बिग स्टारर फिल्मों का क्लैश होगा। अजय देवगन और सलमान खान के भाई की मोस्ट अवेटेड फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है।

बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह दो फिल्मों की टक्कर होगी। एक तरफ अजय देवगन अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ लोगों को दीवाना बनाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी तरफ अरबाज खान अपनी हॉरर मूवी के साथ सिनेमाघरों में उतरेंगे। आइए इन दोनों मूवीज की डिटेल्स आपके साथ साझा करते हैं।

अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और जावेद जाफरी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके प्रमोशन में पूरी कास्ट ने काफी मेहनत की है। फैमिली कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर की मूवी को लेकर दर्शकों के बीच खूब बज बना हुआ है। फिलहाल इसकी कमाई का अंदाजा पहले दिन के कलेक्शन से लग पाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘हमारे बीच खूब झगड़े होते थे’, फराह खान के पति को बॉलीवुड पार्टीज में किया जाता था इग्नोर, कोरियोग्राफर बोलीं- लोग हमेशा उस…

‘काल त्रिघोरी’ क्या मचा पाएगी धमाल?

इन दिनों हॉरर जॉनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई थामा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद अब अरबाज खान अपनी हॉरर फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर चुके हैं। खास बात है कि इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की रोमांटिक फिल्म के साथ होगा। नितिन वैद्या के निर्देश में बनी इस सुपरनैचुरलर फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, इसका अंदाजा ओपनिंग डे कलेक्शन से लग जाएगा। फिलहाल दोनों ही बिग स्टारर फिल्में चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, यह बात भी सच है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में ज्यादा चल रही है।