ओटीटी के बढ़ते क्रेज को मेकर्स भी समझ चुके हैं। यही कारण है कि अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नया कंटेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। ओटीटी लवर्स हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्मों की तलाश में रहते हैं। यहां जिक्र एक हालिया रिलीज सीरीज का कर रहे हैं, जिसने ओटीटी पर दस्तक देने के तुरंत बाद बड़ा धमाका कर दिया है। आईएमडीबी रेटिंग के मामले में भी फिल्म ने टॉप किया है। आइए इसकी डिटेल्स आपके साथ शेयर करते हैं, ताकि इस वीकेंड आप सीरीज का लुत्फ घर बैठे उठा पाएं।
यहां जिस सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, उसकी कहानी रियल घटना पर आधारित है। यही कारण है कि इसे देखने के दौरान आपको महसूस होगा कि आप असल में अपनी आंखों के सामने किसी घटना को घटित होते देख रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद यह सीरीज आपका पूरा मनोरंजन करने का वादा भी करती है।
ओटीटी पर आते ही छाई ये सीरीज
सिनेमा जगत में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ घटनाओं से प्रेरणा लेकर सीरीज या फिल्मों का निर्माण किया जाता है। इस सीरीज को भी एक ऐतिहासिक घटना पर केंद्रित किया गया है। साल 2024 में इसका पहला सीजन आया था, और अब दूसरा सीजन ओटीटी पर धमाल मचा रहा है। खास बात है कि इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं…’, ‘बॉर्डर 2’ के डायलॉग पर विवाद
अभी तक आपने भी अंदाजा लगा लिया होगा कि यहां हम फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2 का जिक्र कर रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे सीजन को 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर उतारा गया था, और एक सप्ताह के समय के अंदर ही यह सभी की पहली पसंद बन चुकी है। अगर आप इसकी कहानी की मजबूती का अंदाजा लगाना चाहते हैं, तो एक नजर सीरीज की 8.3/10 रेटिंग पर डाल सकते हैं।
‘फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2’ की कहानी क्या है?
भारतीय राजनीति और आजादी के मुद्दे को फ्रीडम एट मिडनाइट में दिखाया गया है। अगर आप भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस सीरीज को देख सकते हैं। इसमें आपको पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी जैसे कई दिग्गज स्वतंत्रता सेनानियों के किरदारों को दिखाया गया है।
