बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक और दमदार फिल्म के साथ वापस लौट आये हैं। शुक्रवार को को कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी के टीजर पोस्टर के बाद उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया। पोस्टर पर कार्तिक का लुक दिखाया गया है। यह फिल्म सीधे ओटीटी पर आने वाली है। फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला फिल्म में फीमेल लीड रोल निभा रही हैं।

कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक आया सामने

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर ‘फ्रेडी’ से अपना पहला लुक साझा किया है। पोस्टर में कार्तिक के बाल कढ़े हुए और आंखों पर नजर का चश्मा। डॉक्टरों वाला एप्रेन भी पहने हुए हैं। मगर, इस लुक के साथ जो बात सस्पेंस पैदा कर रही है, वो है कार्तिक के हाथ में डेंचर और अंगुलियों पर लगा खून। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला, अपॉइंटमेंट जल्दी ही ओपन होंगे”।

कार्तिक आर्यन का लुक एक दम अलग नजर आ रहा है। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट साझा किया जिसमें एक कछुआ देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन दिया- “धीमी गति से और स्थिर जीत की दौड़ फ्रेडी की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार रहें फर्स्ट लुक आ रहा है।”

ओटीटी प्लेटफॉर्म आएगी ‘फ्रेडी’

बता दें कि बालाजी फिल्म्स ऐर नॉर्द लाइट्स द्वारा निर्मित वा शशांक घोष द्वारा निर्देशित, फिल्म फ्रेडी ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस बात की जानकारी खुद शेयर की है। हालांकि फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी इंतजार है।

कार्तिक ने फिल्म को लेकर कही यह बात

हाल ही में इंडिया टीवी से बातचीत में कार्तिक ने बताया था कि मैं फ्रेडी का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस करता हूं, फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसे मैंने पहले नहीं सुना है। इसने मुझे अपने काम के साथ एक्सीपेरीमेंट करने की अनुमति दी है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी रिलीज का मुझे भी बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह नया अवतार पसंद आएगा।

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

बता दें कि साल 2011 में कार्तिक ने प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘सत्य प्रेम की कथा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दिखाई देंगी। इसके साथ ही कार्तिक के पास फिल्म ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में हैं।