Fraud Saiyaan Movie Review: अरशद वारसी लोगों को हंसाने के लिए Fraud Saiyaan लेकर आ रहे हैं। फिल्म 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लोरॉन भी हैं। फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो अरशद वारसी ने एक भोला प्रसाद त्रिपाठी नाम के शख्स का रोल अदा किया है। जो अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए महिलाओं को पहले प्रेम-जाल में फंसाता है और फिर शादी कर उन्हें लूटकर भाग जाता है। भोला का बचपन से एक ही उसूल है कि चुटकी भर सिंदूर से ही नौकरी की टेंशन दूर जो जाती है। भोला प्रसाद लड़कियों को अपनी मां की कहानी सुनाकर इमोशनल करता है। फिर सभी लड़कियों को एक अंगूठी ( जिसे वह अपनी मां की आखिरी निशानी बताता है) से ही प्रपोज करता है।
फिल्म में अरशद वारसी ने लोगों को हंसाने का भरपूर प्रयास किया है, लेकिन वह इस कारनामे को करने में सफल नहीं हो सके हैं। सौरभ शुक्ला के डायलॉग से जरूर कुछ मौकों पर आपके चेहरे में हंसी आती है, बाकि फिल्म की स्टोरी में ज्यादा दम नहीं है। फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में से 1.5 स्टार्स दिए गए हैं।
सारा भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए भारत आना चाहती थीं, लेकिन वीजा न मिलने के कारण वह भारत नहीं आ सकीं। मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, ”काश मैं भारत में टीम के लोगों को ज्वॉइन कर पाती। उम्मीद करती हूं कि फिल्म की रिलीज वाले दिन मैं टीम के साथ मौजूद रहूं।” जब अरशद वारसी से सारा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता है कि वह पाकिस्तानी है। मुझे हमेशा लगता था कि वह Muscat से हैं। मैंने एक बार उनसे पूछा भी था कि क्या वह Muscat की रहने वाली हैं। तब उन्होंने कहा था कि वह वहीं किसी जगह से हैं। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी।”
