Fraud Saiyaan Box Office Collection: अरशद वारसी की फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ 18 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के अलावा सिनेमाघरों में और भी कई कॉमेडी फिल्में आई हैं। फ्रॉड सैंया के अलावा वाय चीट इंडिया, रंगीला राजा और बॉम्बेरिया भी रिलीज हुई है। सारी फिल्में कॉमेडी जॉनर की हैं। ऐसे में इन सभी फिल्मों के बीच टफ कॉम्पिटीशन है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि फ्रॉड सैंयाओपनिंग डे पर 1 से दो करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
फिल्म में अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला हैं। Fraud Saiyaan एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है। जैसा कि फिल्म के नाम से ही साफ हो जाता है कि फिल्म की कहानी एक करप्ट पति की है। फिल्म में अरशद वारसी के अपोजिट सारा लॉरेन लीड में हैं। इस फिल्म में एली अबराम का एक जबरदस्त आइटम नंबर भी है। गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है। बताते चलें इस फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है।
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है- भोला प्रसाद त्रिपाठी (अरशद वारसी) नाम का आदमी पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में वह शॉटकट रास्ता अपनाता है। इसके लिए वह महिलाओं को ही लूट का शिकार बनाता है। भोला पहले लड़की से इमोशनल बातें करता है। इशके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाता है। फिर शादी कर उसके सारे गहने और पैसे लूट कर फरार हो जाता है। भोला ये काम धंधे के रूप में करता है। भोला का उसूल है कि एक चुटकी सिंदूर भर से ही जिंदगी भर की नौकरी की टेंशन दूर हो जाती है।

