ओटीटी पर हर शुक्रवार कुछ नई सीरीज दस्तक देती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन वेब सीरीज की होती है, जिनके अपकमिंग सीजन दस्तक देते हैं। इस फ्राइडे को ऐसी ही एक चर्चित 4 सहेलियों की कहानी को दिखाने वाली सीरीज के चौथे सीजन को ओटीटी पर उतारा गया। खास बात है कि इसका हालिया सीजन एक दिन के अंदर ओटीटी की टॉप 10 लिस्ट में आ गया है। आइए जानते हैं कि इस सीरीज की कहानी क्या है और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

चार साल के लंबे इंतजार बात अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का चौथा सीजन रिलीज हुआ है। वेब सीरीज की कहानी की बात करें, तो सीजन 4 की शुरुआत वैसे ही होती है, जैसी इस सीरीज की फितरत रही है। चार लड़कियों की दोस्ती, इमोशंस और जिंदगी की समस्याओं को दिखाया गया है। सीजन 4 की कहानी शुरू हुई है, जहां पिछले सीजन में समाप्त हुई थी। सिद्धी (मानवी गगरू) दुल्हन के जोड़े में है, जिसकी घबराहट काफी ज्यादा है और उसकी सहेलियां उसे हर तरह से संभालने की कोशिश करती हैं। ये शादी इन चारों दोस्तों की जिंदगी को अगले पड़ाव पर ले जाने का काम करेगी। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको सीरीज खुद देखनी होगी।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रितेश पांडे-खुशबू तिवारी के गाने ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर तोड़े व्यूज के रिकॉर्ड

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की इस सीरीज ने आते ही धमाल मचा दिया है। भारत की टॉप सीरीज की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने अभी तक सीरीज को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज के चौथे सीजन के लिए लोगों को कई साल के लिए इंतजार करना पड़ा, और शायद इस वजह से लोगों ने रिलीज के तुरंत बाद सीरीज को देखना शुरू कर दिया।

आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इस सीरीज को 10 में से 5.6 की रेटिंग मिली है। सीजन 4 को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।