‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’और TVF ‘ट्रिप्लिंग्स’ फेम मानवी गागरू ने शादी कर ली है। उन्होंने कॉमेडियन कुमार वरुण संग सात फेरे लिए हैं। ये चट मंगनी पट शादी है, पिछले महीने ही एक्ट्रेस ने सगाई का ऐलान किया था। 23 जनवरी को कपल ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें मानवी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं वरुण ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है।

मानवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज, 23-02-2023 को हमने इसे हर तरह से ऑफिशियल कर दिया है। कृप्या हमें हमारी यात्रा में एक साथ आशीर्वाद देना जारी रखें। Happy#2323 #KGotVi

जैसे ही दोनों ने शादी का ऐलान किया, उनकी पोस्ट पर फैंस और दोस्तों के कमेंट्स की बौछार होने लगी। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की राइटर इशिता मोइत्रा ने लिखा, “बधाई हो मेरी जान। आप दोनों को केवल शुभकामनाएं।” हिना खान ने लिखा,”ढेर सार बधाई लव।” मोनी रॉय, मल्लिका दुआ, सयानी गुप्ता, गौहर खान, अभिषेक बनर्जी, कोंकना सेन शर्मा, कुब्रा सेठ, जितेंद्र कुमार ने भी नए जोड़े को बधाई दी।

जबकि शादी एक साधारण मामला था, मानवी और कुमार ने आज शाम एक पार्टी करने की योजना बनाई। इस महीने की शुरुआत में वैलेंटाइन्स डे पर मानवी गगरू ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, “मिल गई मेरी लॉबस्टर। #वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो।”

क्योंकि दोनों ने काफी साधारण शादी की, तो शाम में वह अपने दोस्तों के साथ ग्रैंड पार्टी करने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में वैलेंटाइन्स डे पर मानवी गगरू ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा, “मिल गई मेरी लॉबस्टर। #वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो।”

आपको बता दें कि मानवी गागरू वेब सीरीज में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने Pitchers, Triplings and Four More Shots Please जैसी वेब सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं। वेब सीरीज के अलावा एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम किया है। मानवी फिल्म PK, Ujda Chaman and Shubh Mangal Zyada Saavdhan जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वहीं बात अगर उनके पति कुमार वरुण की करें तो वह क्विज मास्टर हैं। इसके अलावा वह जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं। उन्होंने Laakhon Mein Ek और Chacha Vidhayak Hain Hamare में भी काम किया है।