The Forgotten Army, Amazon Prime Web Series Review: डायरेक्टर कबीर खान की वेब सीरीज The Forgotten Army रिलीज कर दी गई है। अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर ये सीरीज 5 भागों देखी जा सकती है। वेब सीरीज में आजाद हिंद फौज की कहानी का जिक्र है। स्वतंत्रता सैनानियों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। लेकिन ऐसी वेबसीरीज बनना एक बड़ी बात है। इस वेब सीरीज में बहुत कुछ अलग है जिसे फैंस देखना पसंद भी कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में ‘आजाद हिंद फौज’ की अनकही बातें दिखाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 करोड़ रुपए में बनी इस वेब सीरीज में कमाल के वीजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।

24 जनवरी को रिलीज हुई ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ को देख कर दर्शक ट्विटर पर बता रहे हैं कि ये फिल्म कैसी है। यूजर्स का कहना है कि कबीर खान की ये फिल्म काफी शानदार है। जो एक्सपेक्टेशन थी उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन है। कई दर्शक इस तरह की फिल्म को अमेजन प्लैटफॉर्म पर जगह देने के लिए सराह रहे हैं। तो कोई कह रहा है कि इस तरह की फिल्में भी बननी चाहिए।

बता दें, इस वेब सीरीज से कबीर खान डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। अपनी पहली वेब सीरीज में उन्होंने पूरी जान फूंकी है। कबीर खान सलमान खान के साथ फिल्म एक था टाइगर (EK Tha Tiger), जॉन अब्राहिम. कैटरीना कैफ और नील नितिन के साथ न्यू यॉर्क (New York) भी बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान भी बनाई। एक से एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाले कबीर खान ने अब डिजिटल में अपना हाथ आजमाया है।

इस वैब सीरीज में सनी कौशल हैं। सनी कौशल विक्की कौशल के भाई हैं। विक्की कौशल जैसे ‘उरी’ में अपना जलवा दिखा चुके हैं। वैसे ही अब सनी भी इस फिल्म में अपना पूरा जोश दिखा रहे हैं। फैंस को भी सनी का ये अंदाज काफी पसंद आया है। बताते चलें सनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में भी काम किया था।

The Forgotten Army डायरेक्टर: कबीर खान( Kabir Khan)
The Forgotten Army कास्ट: सनी कौशल, शरवरी, रोहित चौधरी, करणवीर मल्होत्रा, एमके रैना, आर बद्री, टीजे भानु, श्रुति सेठ