भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक MS Dhoni – The Untold Story के रिलीज होने में बहुत कम वक्त बचा है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होनी है और फैन्स बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि 30 सितंबर को आपको डबल सर्प्राइज मिलने जा रहा है। एक तरफ जहां MS Dhoni – The Untold Story रिलीज होने जा रही है वहीं 30 सितंबर 2011 को रिलीज हुई जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म फोर्स फिल्म के सीक्वल ‘फोर्स 2’ का ट्रेलर भी इसी दिन रिलीज किया जाएगा। बहुत संभव है कि ऐसा इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है कि 30 सितंबर को न सिर्फ धोनी की रिलीज के साथ ट्रेलर को मैक्सिमम व्यू मिलेंगे बल्कि यह फिल्म के पिछले पार्ट की रिलीज की डेट भी थी। गौरतलब है कि फोर्स 2 में इस बार जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी।

‘फोर्स 2’ के सह-निर्माता विपुल शाह ने कहा, ‘पूरा देश हमारे बेहतरीन कप्तान की कहानी देखने का इंतजार कर रहा है और हम यह घोषणा करना चाहते हैं कि ‘फोर्स 2’ का ट्रेलर भी ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड’ के साथ ही आएगा।’ शाह ने बताया कि जॉन और इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। गौरतलब है कि जॉन बॉलिवुड के एकमात्र ऐसे सितारे हैं, जो धोनी की शादी में भी शामिल हुए थे। ऐसे में धोनी को भी अपनी फिल्म के साथ जॉन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने में कोई दिक्कत नहीं है। धोनी इस महीने के अंत में रिलीज होगी, जबकि ‘फोर्स 2’ की रिलीज डेट 18 नवंबर तय की गई है। तो हो सकता है कि जब आप कैप्टन कूल की मूवी देखने जाएं तो शुरुआत थिएटर में जॉन के मस्कुलर लुक के साथ हो।

john abraham, force 2, john abraham force, john abraham force 2 movie, force 2 movie, john abraham television, john abraham tv, john abraham movies, force 2 release date, john abraham next movie, john abraham latest news in hindi, television news, tv news, bollywood news, entertainment news Nishu • 1 min
फिल्म फोर्स के एक सीन में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम।

Read Also: रिलीज डेट से पहले ही इस राज्य में टैक्स फ्री हुई MS Dhoni – The Untold Story