फोर्ब्स की सालाना जारी की जाने वाली लिस्ट के मुताबिक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज में शामिल हैं। इस साल तकरीबन 170 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट को प्रथम स्थान दिया गया है।

Read Also: एशिया में Google, DHL, Marriott जैसी 25 कंपनियों के कार्यालयों में 10 भारतीय कंपनियां भी शामिल

फोर्ब्स के मुताबिक किंग खान दर्जनों ब्रांड्स के एंडोर्समेंट्स और हर फिल्म की मोटी फीस के साथ कमाई के मामले में अभी भी भारतीय सिनेमा के टॉप पर बने हुए हैं।

Read Also: सेरेना विलियम्स बनीं दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली खिलाड़ी

हालांकि 48 वर्षीय अक्षय कुमार इस लिस्ट में 76वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक यह दोनों बॉलीवुड के व्यस्ततम स्टार्स में से एक हैं। फोर्ब्स ने बताया कि मोटरसाइकिल और गोल्ड लोन सरीखे विज्ञापनों में आने वाले खिलाड़ी कुमार की अधिकतर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है, और वह हॉलीवुड के ज्यादातर अभिनेताओं से भी अधिक ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं।