केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद किया है। किसानों के इस भारत बंद को कांग्रेस सहित सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों का समर्थन हासिल है। इस बंद का असर देशव्यापी है और अलग – अलग राज्यों से किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इस आंदोलन को पंजाब की मनोरंजन इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड के भी बहुत से कलाकारों का समर्थन मिला है।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर लगातार किसानों के समर्थन में दिखी हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही है। आज भारत बंद का भी स्वरा ने समर्थन किया और एक किसान की तस्वीर शेयर की है जिसमें पगड़ी पहने किसान अपने दोनों हाथों की बीच वाली उंगली दिखा रहा है। स्वरा भास्कर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जिनके दिमाग बंद हैं, दिमाग खोखला और दिलों पर ताले हैं, उनके लिए यह संदेश।’ उनके इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स उन्हीं की तरह भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

लोग मीम्स के जरिए भी अपनी बात रख रहे हैं। दुग्गल साहब नाम के यूज़र ने लिखा, ‘किसानों के नाम पर भारत बंद की घोषणा करने वाले किसानों का ही अहित कर रहे हैं। मंडियां अगर एक दिन के लिए भी बंद रही तो किसान को बाज़ार में एक दिन पुरानी सब्ज़ियां कम दाम पर बेचनी पड़ेगी। भारत बंद करने वालों के दिमाग बंद हैं।’

 

मानवेंद्र सिंह लिखते हैं, ‘भारत और इसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। लोग योजना बना सकते हैं और षडयंत्र करके भी देख लें।’ सोमेश दत्त ने स्वरा को किसान की ऐसी तस्वीर शेयर करने के लिए उनको लताड़ा और कहा, ‘शर्म आनी चाहिए तुम्हें, एक किसान को ऐसी तस्वीर, वो भी बस इसलिए कि दंगे कहीं दिख नहीं रहे तुमको। मुझे उम्मीद है कि सरकार स्वरा जैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। देशद्रोही हैं ऐसे लोग।’

सुबोध कुमार लिखते हैं, ‘जो भारत वासी अपने देश से प्यार करते हैं, उन्हें सामने आना चाहिए और यह रोज का बंद, सड़के जाम और कुछ लोगों को गंदी राजनीति का खुलकर विरोध करना चाहिए।’