बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पिछले 10 सालों से बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बना रखी है। आखिरी बार उर्मिला को हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कर्ज’ में देखा गया था, जिसके बाद उर्मिला साल 2018 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में स्पेशल डांस नंबर करती हुई नजर आई थीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर ने इस राज से पर्दा हटाया है कि आखिर वह पिछले दस सालों में किसी फिल्म में क्यों नजर नहीं आईं?

उर्मिला ने फिल्मों से दूरी बनाने का कारण बताते हुए कहा कि वह एक्शन को मिस कर रही हैं। इसके साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट न होना भी एक कारण है। जब उर्मिला से आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”यदि यहां कोई अच्छी स्क्रिप्ट होती है तो मैं उस पर जरूर विचार करूंगी।” वहीं, जब उर्मिला से सवाल किया गया कि क्या वह अपने करियर से खुश हैं तो उन्होंने कहा, ”मैं महसूस करती हूं कि मैंने काम में अपना बेस्ट दिया है और भविष्य में भी ऐसा ही करती रहूंगी। कई सालों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद रिजल्ट लोगों के सामने हैं।” उर्मिला ने कहा कि बहुत कम अभिनेता ऐसे हैं जिन्हें इस तरह का सौभाग्य मिलता है।

जीवन और करियर को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए उर्मिला ने कहा, ”जब आपके अपने जीवन में एक खाली स्थान आता है तो एक अभिनेता के रूप में आप उसे मिस करते हैं। यदि जीवन खुशी से भरा होता है तो आपके पास मिस करने के लिए कुछ नहीं होता है। हर अभिनेता को कैमरे का सामना करना पसंद होता है, जिससे सबसे ज्यादा लगाव होता है और यह नैचुरली आता है।” उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उर्मिला साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला’, ‘जुदाई’ (1997), ‘सत्या’ (1998), ‘भूत’ (2003) और ‘पिंजर’ (2003) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।