Gaurav Taneja Ritu Rathee Video: यूट्यूब पर ‘फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से मशहूर गौरव तनेजा को शायद ही कोई ऐसा होगा, जो नहीं जानता होगा। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग और यूट्यूब पर 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पिछले काफी समय से गौरव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं। कुछ समय पहले खबरें आ रही थी कि वह अपनी पत्नी ऋतु राठी से तलाक लेने जा रहे हैं। अब इन सब खबरों पर उन्होंने खुद फुल स्टॉप लगा दिया है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले ऋतु रोते हुए प्रेमानंद महाराज के पास पहुंची थीं, जहां उन्होंने शादी में धोखा, अपमान जैसे कई सवाल महराज से पूछे थे। जैसे ही उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हर तरफ यह खबरें आ गई कि दोनों की शादी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है और इनका तलाक होने वाला है। इन सबके बीच अब गौरव ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ का एक वीडियो शेयर किया है।

गौरव ने भरी ऋतु की मांग

करवा चौथ से एक दिन पहले ‘फ्लाइंग बीस्ट’ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वाइफ ऋतु की मेहंदी लगाते हुए तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने आज सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर करवा चौथ का एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि गौरव अपनी पत्नी का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं।

इसके बाद ऋतु आकर व्रत की सभी रस्में पूरी करती हैं और फिर गौरव उनकी मांग में सिंदूर भी लगाते हैं। ऐसे में अब इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों के तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें थी। हालांकि, ‘फ्लाइंग बीस्ट’ के फैंस को उनका यह वीडियो पसंद नहीं आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं कि उन्होंने ये सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया है।

वीडियो बनाकर दी सफाई

बता दें कि अब गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को लेकर विस्तार से बात की है और साथ ही सभी को बताया है कि ये पब्लिसिटी स्टंट था या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उस दिन ऋतु राठी और प्रेमानंद महाराज वाले वीडियो में क्या और कैसे हुआ था।