पॉपुलर क्राइम शो सावधान इंडिया के एक्टर सुशांत सिंह एक बार फिर से क्राइम शो में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बार वह शो में डिटेक्टिव बने नजर आएंगे। सुशांत एक ऐसे शख्स का रोल अदा कर रहे हैं जो पुलिस फोर्स को पसंद नहीं करता, उसका पैर टूटा हुआ है, जो कि चलने के लिए वॉक स्टिक का इस्तेमाल करता है। इस शो में केस को सॉल्व करने और उनकी मदद करने के लिए संवेदना स्वल्का होगा। शो में संवेदना असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर बनी नजर आएंगी।
शो के हर एपिसोड में एक मर्डर केस होगा जिसे ऑडियंस को भी सॉल्व करने का मौका दिया जाएगा। खास बात ये होगी कि इस शो को जिसने ध्यान से देखा और वो केस सॉल्व करने में सफल भी रहा तो वह जीतेगा खास इनाम। ये क्राइम शो फ्लिपकार्ट ऐप (Flipkart App) पर 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।
सुशांत ने भी अपने इंस्टाग्राम से अपने अपकमिंग शो का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था- हम फिर से हाजिर हैं नए कोलैबरेशन के साथ विद फ्लिपकार्ट हर दिन एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व की जाएगी हमारे ब्रैंड न्यू शो में- कौन? हू डिड इट? एक यूनिक इंटरएक्टिव क्राइम शो जहां आप भी पुलिस टेप क्रॉस कर और किलर को पकड़ सकते हो। 9 जनवरी से होने जा रहा है स्ट्रीम।
बता दें, सावधान इंडिया में नजर आने वाले सुशांत सिंह को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसकी वजह बताई जा रही थी कि सुशांत ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act Protest) के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट में भाग लिया था। एक्टर सुशांत सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वह अब टीवी शो सावधान इंडिया (TV show Savdhaan India) का हिस्सा नहीं हैं। सुशांत ने आगे कहा- यह तो बहुत छोटी कीमत है मेरे दोस्त भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को जवाब कैसे देंगे? सुशांत ने आगे अपने ट्वीट में लिखा था- ‘..और मेरा और सावधान इंडिया का साथ यही खत्म होता है।’