Pakistani Drama On OTT: इंडिया में इन दिनों लोगों के बीच कोरियन और पाकिस्तानी ड्रामा देखने का एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। यहां के लोगों को उनकी कहानी काफी पसंद आती है। भारतीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी ड्रामा में उन्हें इंडियन सीरियल्स की तरह रोना-धोना देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में वो इनको काफी पसंद करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी पाकिस्तानी ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको उनके कुछ बेहतरीन शो के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको प्यार नहीं, बल्कि धोखा और फरेब देखने को मिलने वाला है। इन शो को देखने के बाद आपका भी प्यार से भरोसा उठ सकता है। चलिए जानते हैं उन शो के बारे में।

फितरत

ये पाकिस्तानी सीरियल लोगों को काफी पसंद है, जिसमें सबूर अली और अली अब्बास जैसे कई स्टार्स हैं। इस शो में सबूर ने फरिया का किरदार निभाया है, जो शॉर्टकट के जरिए मुश्किलों से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ ही लेती है। वहीं, शादी के बाद फरिया के पति के सामने उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का राज खुल जाता है। हालांकि, इसके बावजूद वह नहीं रूकती। इस शो को यूट्यूब और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

दरार

इस शो में मोमल शो ने लीड रोल प्ले किया है। यह पाकिस्तानी ड्रामा भी लोगों के बीच काफी फेमस है, इसमें मेकर्स ने चालाकी और लालच को कुछ इस तरह दिखाया है कि लोगों का प्यार से विश्वास तक उठ जाए। इस शो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

कुर्बान

‘कुर्बान’ हीर, जमाल और शाहमीर की कहानी है, जिसमें इन तीनों का लव ट्रायंगल देखने को मिलता है। हीर, जमाल से प्यार करती है, लेकिन उसके परिवार वाले उससे शादी नहीं करने देते और उसके पिता उसे शाहमीर से शादी करने के लिए मजबूर करते हैं। इस शो को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

जलन

ये शो निशा और मीशा दो बहनों की कहानी है। इसमें निशा एक स्वार्थी लड़की है, जो अपनी बहन से बेहतर चीजें छीनने की आदी है और मीशा उसे खुशी-खुशी दे भी देती है। बाद में निशा अपनी ही बहन की शादीशुदा लाइफ खराब करती है। इस शो को  यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

हमसफर

इस शो में फवाद खान और माहिरा खान दिखाई दिए हैं। इन दोनों की ही जोड़ी को इंडिया में काफी पसंद किया जाता है। ‘हमसफर’ में देखने को मिला था कि फवाद का किरदार अपनी पत्नी पर शक करता है। इस शो को भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है।