कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘फितूर’ का पहला गाना ‘ये फितूर मेरा’ रिलीज कर दिया है। ‘ये फितूर मेरा’ बेहद खूबसूरत है, जो हर लव कपल के दिलों को सुकून देने वाला गाना है। फिल्म के ट्रेलर की तरह गाने को कश्मीर की वादियों में फिल्माया गया है।
अर्जित सिंह की आवाज वाले इस सॉन्ग अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है। बुधवार को रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक यूट्यूब करीब 16 लाख लोग देख चुके हैं।
फिल्म में अदित्य और कटरीना के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में हैं। कैटरीना की मां की भूमिका में तब्बू एक मुस्लिम बेगम का किरदार निभा रहीं हैं। फिल्म की कहानी कश्मीर और आतंकवाद के मसले पर आधारित है, जो 12 फरवरी को रिलीज होगी।
Watch Video: