सनी देओल की फिल्म घायल वन्स अगेन शुरुआती तीन दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने के बाद सोमवार को थोड़ी सुस्त पड़ गई है। फिल्म ने चौथे यानी सोमवार को  सिर्फ 3.60 करोड़ का कारोबार किया। अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 26.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

फिल्म ने शुक्रवार को 7.20 करोड का कारोबार किया था। शनिवार को फिल्म ने 7.65 करोड़ रुपए कमाये तो रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 8.40 करोड़ रुपए दर्ज हुआ था।  लंबे समय बाद सन्नी देओल की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट कर के घायल वन्स अगेन की कमाई की जानकारी दी।

घायल वन्स अगेन 1990 में आई सनी देओल की हिट फिल्‍म Ghayal की रीमेक है। 1990 में घायल की निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। 25 साल बाद इस फिल्म के रिमेक का निर्देशन सन्नी देओल ने स्वयं किया है। रविवार को ट्वीटर पर Blockbuster Ghayal  भी ट्रेंड  कर रहा था।

Read also: Ghayal Once Again छाई टि्वटर पर ट्रेंड में आया BLLOCKBUSTER GHAYAL