शाहरुख खान की फिल्म फैन के पहले तीन दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।  फिल्म ने शुक्रवार को 19.20 करोड़, शनिवार को 15.40 करोड़ और रविवार को 17.75 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले तीन दिन में भारत में कुल 52.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। शाहरुख की इस फिल्‍म का पहला वीकेंड वैसे तो कमाई के लिहाज से शानदार नहीं रहा। पर यह पहले दिन की कमाई के मामले में साल 2016 की टॉप फिल्‍म जरूर बन गई है। फैन से पहले अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। एयरलिफ्ट ने अपनी रिलीज के पहले दिन 12.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

 Read Also: FAN में पहले लड़की का किरदार करना चाहते थे शाहरुख, पर गेटअप खराब लगने के कारण बदल दिया प्‍लान

Read Also: शाहरुख बोले- FAN के लिए अवार्ड नहीं मिला तो छीनकर भागूंगा या रो दूंगा

04-17

Read Also: Twitter War: रिलीज के दूसरे ही दिन उड़ने लगा FAN का मजाक, शाहरुख खान के फैंस ने भी खोला मोर्चा

srk-fan-5