Elvish Yadav News: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में केयर टेकर मौजूद था। ये घटना आज यानी कि 17 अगस्त की सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि गोली चलने के समय घर में केयर टेकर के साथ ही यूट्यूबर की मां सुषमा यादव मौजूद थीं। सेक्टर 56 थाना पुलिस चौकी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
एनडीटीवी के अनुसार, यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता ने घटना को लेकर जानकारी दी है और उन्होंने कहा कि एल्विश यादव मौके पर घर में मौजूद नहीं थे। वो काम से सिलसिले में बाहर गए हुए थे। उनके पिता ने ये भी जानकारी दी कि घर पर 25-30 राउंड फायरिंग की गई है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि 3 बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके पर ही फरार भी हो गए। इस घटना के बाद परिवार डरा हुआ है।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के घर की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें गोलियों के निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं। हालांकि, घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने ली नहीं है। गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दें कि इसके पहले उनके दोस्त और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग का मामला सामने आया था। उनका नाम भी एल्विश के साथ स्नेक वेनम केस में आ चुका है।
रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस में भी जुड़ चुका एल्विश का नाम
गौरतलब है कि एल्विश यादव व्लॉग्स और रोस्ट वीडियोज की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पहले कई बार वो विवादों में रह चुके हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद एक्टर का नाम रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस में जुड़ चुका है। इसके अलावा चुम दरांग पर नस्लीय कमेंट करने की वजह से भी विवादों में रह चुके हैं। 2 घंटे 32 मिनट की ये साउथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ को देती है मात, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी