एक्टर प्रकाश राज एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन कई बार वो विवादों में भी रह चुके हैं, एक बार फिर उनका नाम विवादों में है। दरअसल एक्टर के 3 साल पुराने एक ट्वीट पर ये विवाद शुरू हुआ है। शशांक झा नाम के सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने तमिलनाडु की पुलिस को टैग करते हुए पूछा है कि क्यों उन लोगों ने एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, केस किया है? वकील ने एक्टर की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई है, उसमें कन्नड़ भाषा में लिखा है- मैं हिंदी नहीं जानता हूं जाओ…। इस पर अब विवाद छिड़ गया है।

प्रकाश राज ने दिया जवाब

कन्नड़ एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा है- मेरी जड़ और मेरी मातृ भाषा कन्नड़ में लिखा है… अगर आप इसे अपमानित करने की कोशिश करेंगे और अपनी भाषा फोर्स करेंगे तो हम इसी तरह प्रोटेस्ट करेंगे। क्या आप धमकी दे रहे हैं? बस पूछ रहा हूं।

कब का है ये ट्वीट?

प्रकाश राज का ये ट्वीट हिंदी दिवस के मौके पर तीन साल पहले किया गया था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि मैं कई भाषाओं में काम कर सकता हूं। लेकिन मेरी सीख, मेरी जड़, मेरी ताकत और मेरा गौरव मेरी मातृभाषा कन्नड़ है।

उस दौरान कई राज्यों के एक्टर्स ने ये आरोप लगाया था कि हिंदी उनपर थोपी जा रही है, जिसके बाद प्रकाश राज का ये ट्वीट आया था। अब एक्टर प्रकाश राज के तीन साल पुराने इस ट्वीट पर बवाल हो रहा है, क्या प्रकाश राज पर FIR होगी? ये तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल तो एक्टर ने अपना जवाब भी दे दिया है।