‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव रोज नए-नए मुद्दों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनपर PFA अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है और इसी मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत देते हुए पीएफए अधिकारी ने एल्विश और उनके साथियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला?

आजतक की रिपोर्ट की मुताबिक ये वो ही पीएफए अधिकारी है, जिन्होंने एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया था। अब अपनी शिकायत में अधिकारी ने आरोप लगाया कि एल्विश और उनके साथी उन्हें और उनके भाई को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ही अपने भाई के साथ मिलकर एल्विश का भंडाफोड़ किया था। एल्विश पर सांपों के जहर की सप्लाई का आरोप लगाते हुए उन्होंने ही नोएडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

पीएफए अधिकारी का नाम गौरव गुप्ता है और उनका कहना है कि एल्विश अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह कभी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तो कभी घर से उठाने की बात कह रहे हैं। जिसके बाद अब उन्होंने गाजियाबाद के थाने में एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि एल्विश यादव लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। पहले उन पर नोएडा की रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी।

इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रेस्टोरेंट में एक लड़के को पीटते हुए दिख रहे थे। इसके बाद उनका यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ विवाद हुआ। जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ। वीडियो में एल्विश, मैक्सटर्न को बुरी तरह लात-घूसों से मारते दिख रहे थे। हालांकि इन दोनों के बीच सुलह हो चुकी है। इसके बाद अब ये नई एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज हुई है।