अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पु्ष्पा 2’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन इसी बीच एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। मामला हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुई महिला की मौत से जुड़ा है। पुलिस ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हैदराबाद पुलिस के डीसीपी अक्षांश यादव ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए कहा, “मृतक महिला के परिवार की शिकायत के बाद बीएनसी सेक्शन 105 और 108 (1) R/W3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हो रही है, इस भगदड़ में जो भी लोग जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
डीसीपी ने कहा, “थिएटर के मैनेजमेंट और एक्टर की टीम की तरफ से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि वो लोग किस वक्त वहां पर आने वाले हैं। थिएटर मैनेजमेंट की तरफ से भीड़ को काबू में रखने के लिए कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए थे, एक्टर की एंट्री और एग्जिट के लिए कोई अलग से इंतजाम नहीं किए गए थे। हालांकि थिएटर प्रबंधन ने एक्टर के आने की जानकारी दी थी।”
एसएचओ ने कहा, “करीब 9:30 बजे एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी पर्सनल सिक्योरिटी के साथ थिएटर पहुंचे थे और लोग इकट्ठा होकर उन्हीं के साथ एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे। उनकी पर्सनल सिक्योरिटी ने पब्लिक को धक्का देना शुरू किया,इससे स्थिति और भी बिगड़ गई क्योंकि वहां पहले से ही भारी भीड़ जमा थी। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए, अभिनेता और उनकी सुरक्षा टीम के साथ, बड़ी संख्या में लोग लोअल बालकनी एरिया में घुस गए।”
उन्होंने आगे कहा, “रेवती और उनके बेटे श्रीतेज को भीड़ के कारण घुटन महसूस हो रही थी। तुरंत ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें लोगों के बीच से बाहर निकाला। उन्होंने उसके बेटे पर सीपीआर किया और तुरंत उन्हें पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि वह मर चुकी है और उसके बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई।”
इस मामले में मृतक महिला के पति का भी बयान सामने आया है। उसने बताया कि कैसे ये घटना हुई और वो इस हादसे में कैसे बच गया। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…